Advertisement

गुजरात में बढ़ा सियासी तापमान, मोढेरा में पीएम मोदी का कार्यक्रम, केजरीवाल और मान भी करेंगे रैली

चुनावी राज्य गुजरात में संडे का दिन काफी अहम माना जा रहा है. इस दिन राज्य में पीएम मोदी भी जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी जनता को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल
aajtak.in
  • गुजरात,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

गरबे की धुन के बाद गुजरात में अब सियासी राग छिड़ गया है. गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता बरकरार रखने के लिए संगठन को दुरूस्त करने में जुटी है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों की फौज को जनता के बीच उतार दिया है तो वहीं दिल्ली और पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) भी पूरा जोर लगा रही है.

Advertisement

ऑटो रिक्शा की सवारी हो या स्कूल और मंदिरों में जाना, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल PM नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में बीजेपी को टक्कर देने के लिए एक के बाद एक सियासी चाल चल रहे हैं. आज रविवार का दिन है और छुट्टियों का ये दिन गुजरात की चुनावी बिसात पर एक के बाद एक मोहरे चल रहीं बीजेपी और आम आदमी पार्टी, दोनों के ही सबसे बड़े चेहरे रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गुजरात में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.

गुजरात के अपने पिछले दो दिवसीय दौरे के लगभग एक हफ्ते बाद, पीएम मोदी तीन दिन के दौरे पर पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान 14,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ या शिलान्यास करेंगे. अपनी पिछली यात्रा के दौरान, मोदी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया था.

Advertisement

केजरीवाल और मान भी मैदान में

रविवार शाम को पीएम मोदी मोढेरा को सौर ऊर्जा से संचालित भारत का पहला गांव घोषित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन गुजरात में रहेंगे और इस दौरान उनकी रैलियां भी होनी हैं. वहीं, दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की भी दो रैली आयोजित होनी वाली है.

गुजरात में एक्टिव हैं केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव को लेकर खासे एक्टिव नजर आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल इस साल मार्च के बाद से अब तक 12 से अधिक बार गुजरात जा चुके हैं. केजरीवाल गुजरात में पंजाब का परिणाम दोहराने की कोशिश में हैं और मुफ्त बिजली, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को मासिक भत्ता, नए वकीलों के स्कॉलरशिप, सभी के लिए मुफ्त शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य सेवा का वादा कर चुके हैं.

हिंदुत्व पर घिरी आम आदमी पार्टी

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने हाल ही में एक कार्यक्रम में भाग लिया था जिसमें कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई गई थी. इसे लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हिंदू विरोधी बताते हुए घेर लिया है. केजरीवाल ने इन सबके बीच सत्ता में आने पर लोगों को अयोध्या की यात्रा कराने और एक गाय के लिए जरूरी व्यवस्था के लिए 40 रुपये के हिसाब से भुगतान करने का वादा कर हिंदुत्व कार्ड भी चल दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement