Advertisement

पीएम मोदी दोबारा पहुंचे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शरद पूर्णिमा पर खाएंगे दूध-पोहा

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 अक्टूबर 2020, 12:33 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा जारी है. पीएम मोदी ने सबसे पहले पूर्व सीएम केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद पीएम मोदी ने केवडिया पहुंच कई योजनाओं की शुरुआत की. शनिवार को पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

हाइलाइट्स

  • आज से पीएम मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा
  • केवडिया में पीएम ने कई योजना की शुरुआत की
  • पांच लाख पौधे वाले आरोग्य वन का उद्घाटन
  • पीएम ने जंगल सफारी भी देश को किया समर्पित
10:30 PM (4 वर्ष पहले)

कैक्टस गार्डन का किया उद्घाटन

Posted by :- Devang Gautam
10:29 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का किया दौरा

Posted by :- Devang Gautam

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया. 

10:24 PM (4 वर्ष पहले)

PM मोदी दोबारा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जा रहे

Posted by :- Devang Gautam

PM मोदी दोबारा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जा रहे हैं. आज शरद पूर्णिमा है तो ऐसे में पीएम मोदी वहां पर  दूध पोहा खाएंगे. 

7:40 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी वेबसाइट का उद्घाटन किया

Posted by :- Devang Gautam

प्रधानमंत्री मोदी ने केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी वेबसाइट और केवडिया मोबाइल एप्लिकेशन का उद्घाटन किया. 

Advertisement
5:32 PM (4 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल प्राणी उद्यान का दौरा किया

Posted by :- Devang Gautam
4:30 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने किया जंगल सफारी का उद्घाटन

Posted by :- Devang Gautam
4:14 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने पूर्व सीएम केशुभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Devang Gautam
4:12 PM (4 वर्ष पहले)

केवडिया में PM ने किया आरोग्य वन-न्यूट्रीशन पार्क का उद्घाटन

Posted by :- Devang Gautam
1:36 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने किया न्यूट्री ट्रेन में सफर

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
1:10 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने किया एकता मॉल का उद्घाटन

Posted by :- Mohit Grover

आरोग्य वन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता मॉल का उद्घाटन किया. यहां देश के अलग-अलग हिस्सों और संस्कृति से जुड़े हैंडलूम के सामान मिल पाएंगे. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दुनियाभर से लोग आते हैं, ऐसे में यहां एक ही जगह पर लोगों को देश के अलग-अलग हैंडलूम प्रोडक्ट मिल पाएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी ने चिल्ड्रन न्यूट्रीशन पार्क का भी उद्घाटन किया, पीएम मोदी ने यहां पार्क का जायजा लिया और मक्खन भी निकाला. 

12:50 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने आरोग्य वन का जायजा लिया

Posted by :- Mohit Grover
12:26 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने किया आरोग्य वन का उद्घाटन

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केवडिया में आरोग्य वन की शुरुआत की. इस वन में करीब पांच लाख से अधिक औषधियां हैं.  प्रधानमंत्री मोदी ने यहां गोल्फ कार्ट में बैठ पूरे वन का चक्कर लगाया, इसके अलावा सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया.

12:14 PM (4 वर्ष पहले)

आरोग्य वन की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में आरोग्य वन की शुरुआत करेंगे. ये करीब 17 एकड़ में फैला है, जहां अलग-अलग औषधियों को लगाया गया है. 

11:42 AM (4 वर्ष पहले)

इन योजनाओं की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
10:55 AM (4 वर्ष पहले)

केवडिया के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब गांधीनगर से केवडिया के लिए रवाना हो गए हैं. अब से कुछ देर में केवडिया में कई योजनाओ की शुरुआत की जाएगी. 

10:29 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने पूर्व सीएम केशुभाई पटेल को घर पहुंच दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Mohit Grover

शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर पहुंच गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी सबसे पहले उनके घर पहुंचे और नमन किया.

पूरी खबर पढ़ें: गुजरात: पीएम मोदी ने पूर्व सीएम केशुभाई पटेल को घर पहुंच दी श्रद्धांजलि

10:02 AM (4 वर्ष पहले)

गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंच गए हैं, पीएम मोदी दो दिन गुजरात में ही रहेंगे. 

8:03 AM (4 वर्ष पहले)

दौरे से पहले कई लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले गुरुवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर मौजूद सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. हर 48 घंटे में सभी सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी और आयोजनकर्ताओं के टेस्ट किए जा रहे हैं. 

7:39 AM (4 वर्ष पहले)

शनिवार को भी गुजरात में रहेंगे पीएम

Posted by :- Mohit Grover

एकता दिवस के मौके पर पीएम मोदी गुजरात में रहकर ही सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देंगे. पीएम मोदी शनिवार को ही सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी का शनिवार का कार्यक्रम... 

•    आरोग्य वन में योग 6 AM
•    स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पूजा 7.30 AM
•    एकता परेड 8 AM
•    संबोधन 8.45 AM
•    IAS-IPS से मुलाकात 9 AM
•    सी प्लेन सर्विस की शुरुआत 2 PM
•    स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से साबरमती रीवरफ्रंट तक सी-प्लेन में सफर

Advertisement
7:39 AM (4 वर्ष पहले)

गुजरात को पीएम मोदी देंगे कई सौगात

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी दोपहर 12 बजे के करीब आज केवडिया पहुंचेंगे. केवडिया में ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी है, जहां पीएम को कई कार्यक्रम में हिस्सा लेना है. पीएम मोदी का शुक्रवार का कार्यक्रम... 

•    आरोग्य वन, आरोग्य कुटीर का उद्घाटन
•    एकता मॉल, चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क का उद्घाटन
•    जंगल सफारी का उद्घाटन
•    कई योजनाओं की नींव रखेंगे, डैम लाइटिंग की शुरुआत
•    केवडिया मोबाइल ऐप, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी वेबसाइट लॉन्च