Advertisement

PM मोदी सोमनाथ ट्रस्ट के नए अध्यक्ष बने, अमित शाह समेत 6 लोग हैं ट्रस्टी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमनाथ ट्रस्ट का नया अध्यक्ष चुना गया है. पहले केशुभाई पटेल ट्रस्ट के अध्यक्ष थे. उनके निधन के बाद हुई वर्चुअल मीटिंग में पीएम मोदी को ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया. सभी ट्रस्टियों ने पीएम मोदी को अध्यक्ष चुना. पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत 6 लोग इसके ट्रस्टी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमनाथ ट्रस्ट का नया अध्यक्ष चुना गया (फाइल फोटो-PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमनाथ ट्रस्ट का नया अध्यक्ष चुना गया (फाइल फोटो-PTI)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST
  • PM मोदी सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष चुने गए
  • अमित शाह समेत 6 लोग हैं इसके ट्रस्टी में
  • लालकृष्ण आडवाणी भी ट्रस्टी में शामिल हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमनाथ ट्रस्ट का नया अध्यक्ष चुना गया है. पहले केशुभाई पटेल ट्रस्ट के अध्यक्ष थे. उनके निधन के बाद हुई वर्चुअल मीटिंग में पीएम मोदी को ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया. सभी ट्रस्टियों ने पीएम मोदी को अध्यक्ष चुना. पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत 6 लोग इसके ट्रस्टी हैं.

असल में, सोमवार को सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से ट्रस्ट का अध्यक्ष घोषित किया गया. इससे पहले, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष थे. उनके निधन के बाद यह पहली मीटिंग थी जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को सोमनाथ ट्रस्ट का अध्यक्ष घोषित किया गया.

Advertisement

सोमनाथ ट्रस्ट की वर्चुअल मीटिंग में पीएम मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह और दूसरे अन्य सदस्य शामिल थे. सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा और उनको अध्यक्ष चुना गया.

सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक

देखें: आजतक LIVE TV

पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत छह लोग इस ट्रस्ट के सदस्य हैं. सोमनाथ ट्रस्ट की पहली बैठक अक्टूबर 1949 में हुई जिसमें नवानगर के जाम साहब दिग्विजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया था.

जाम साहब ने सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष के तौर पर 1967 तक काम किया. सोमनाथ ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष केशुभाई पटेल का पिछले महीने निधन हो गया जिसकी वजह से यह पद खाली हुआ था. ट्रस्ट मंडल में 8 सदस्यों की जगह है जिसमें फिलहाल दो जगह खाली है. इसमें एक केंद्र सरकार और एक राज्य सरकार का पद है.

Advertisement

  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement