Advertisement

गुजरात: 18 जून को 100 साल की हो जाएंगी हीराबेन, जन्मदिन पर मां के साथ होंगे पीएम मोदी

हीराबने के 100वें जन्मदिन पर वडनगर स्थित हाटकेश्वर मंदिर में पूजा रखी गई है, जिसमें पीएम भी शामिल होंगे. इसके अलावा पीएम मोदी पावागढ़ में मां काली के मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे.

PM मोदी अपनी मां हीराबेन के साथ (फाइल फोटो) PM मोदी अपनी मां हीराबेन के साथ (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST
  • 18 जून को है हीराबेन का जन्मदिन
  • भजन संध्या का त्रिवेणी कार्यक्रम होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन 18 जून को 100 साल की हो जाएंगी. इस खास दिन पर पीएम मोदी भी उनके साथ होंगे. हीराबने के 100वें जन्मदिन पर वडनगर स्थित हाटकेश्वर मंदिर में पूजा रखी गई है, जिसमें पीएम भी शामिल होंगे. इस मौके पर उनकी लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए सुंदरकांड, शिव आराधना और भजन संध्या का त्रिवेणी कार्यक्रम होगा.

Advertisement

इसके अलावा पीएम मोदी पावागढ़ में मां काली के मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे. वो वडोदरा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी मार्च में अपनी मां हीराबेन से मिले थे. उन्होंने गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से उनके आवास पर मुलाकात की थी. ये मुलाकात दो साल बाद हुई थी. इससे पहले अक्टूबर 2019 में उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की थी. 

दो साल बाद मां से मिले PM मोदी, पांव छूकर लिया आशीष

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी जोरशोर से तैयारियां कर रही है. पावागढ़ दौरे पर आकर पीएम मोदी मंदिर तक पहुंचने वाली पहली लिफ्ट सर्विस की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा वो वडोदरा में 2 अलग-अलग सम्मेलनों को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री वडोदरा में पन्ना अध्यक्ष को संबोधित करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री महिलाओं के एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. वहीं, गुजरात के गांधीनगर के सायसण पेट्रोल पंप की 80 फीट सड़क को हीराबा मार्ग नाम दिया गया है. यह फैसला गांधीनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने लिया है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement