Advertisement

पाटीदार ग्लोबल समिट में पीएम का ताना- अपने बच्चों को समझाएं, लगा रहे हैं मुर्दाबाद का नारा

ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट 2022 को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपके बच्चे झंडे लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं, उन्हें समझाएं कि ज्योतिग्राम योजना से पहले अंधेरे में रहते थे. 

पीएम मोदी (फाइल फोटो) पीएम मोदी (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • पाटीदार ग्लोबल समिट का किया उद्घाटन
  • पीएम ने पाटीदारों को दिया ताना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में सरदारधाम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट 2022 का वर्जुअली उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के सबसे तेज डेवलप हो रहे शहरों में सूरत भी शामिल है. हमें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. इस दौरान पीएम ने इस दौरान पाटीदारों को ताना भी दिया. उन्होंने कहा कि आपके बच्चे झंडे लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं, उन्हें समझाएं कि ज्योतिग्राम योजना से पहले अंधेरे में रहते थे. 

Advertisement

प्रधानमंत्री की हंसते-हंसते कही गई इस बात में गहराई छिपी हुई है. दरअसल 2017 से पाटीदारों के बुर्जुर्ग तो बीजेपी के साथ हैं, लेकिन पाटीदार युवा पहले हार्दिक पटेल के साथ सरकार के विरोध में आरक्षण के लिए खडे हो गये थे. उसके बाद सूरत में पाटीदार इलाकों में आम आदमी पार्टी की टिकट से चुनाव लडने वाले 27 पार्षद चुने गए. यानी कहीं ना कही आज के युवा बीजेपी के विरोध में खडे हैं. जिसका सीधा संदेश प्रधानमंत्री के जरिए आज पाटीदार ग्लोबल समिट में दिया गया और कहा गया कि कैसे हालात से गुजरात उभरकर बाहर आया है.

पाटीदार ग्लोबल समिट के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सूरत के पाटीदार व्यापारियों को कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के वक्त कहा था कि देश में रिसोर्स की कमी नहीं है, लेकिन हमें सिर्फ हमारे दिमाग का सदुपयोग करना चाहिए और संकल्प करना चाहिए कि, जो भी काम शुरू करेंगे उसका परिणाम जरूर हासिल होगा.

गौरतलब है कि गुजरात में छह महीने में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. पाटीदार वोट बैंक किस और झुकेगा, ये अभी तक साफ नहीं है. वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी पाटीदारों को लुभाने की कोई कसर नहीं छोड रहे हैं. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement