Advertisement

गुजरात दौरे पर राष्ट्रपति और गृह मंत्री अमित शाह, कल मोटेरा स्टेडियम का करेंगे उद्घाटन

राष्ट्रपति 73 पीएचडी छात्रों, 26 एमफिल छात्रों, 121 स्नातकोत्तर और 24 स्नातक छात्रों को समारोह के दौरान डिग्री प्रदान करेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST
  • आज दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति
  • कल करेंगे मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे. राष्ट्रपति कोविंद आज गांधीनगर स्थित गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रह सकते हैं. वह थोड़ी देर में अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं.

गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजी) के जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर एचबी पटेल ने जानकारी दी है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 23 फरवरी को मुख्य अथिति के तौर पर हमारे तीसरे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति 73 पीएचडी छात्रों, 26 एमफिल छात्रों, 121 स्नातकोत्तर और 24 स्नातक छात्रों को समारोह के दौरान डिग्री प्रदान करेंगे.

Advertisement

इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 फरवरी को अहमदाबाद में मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला डे-नाइट टेस्ट के रूप में पिंक बॉल से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जाएगा.

गौरतलब है कि मोटेरा स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है. इस स्टेडियम में 1,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है, जो मेलबर्न क्रिकेट मैदान से भी अधिक है. जीसीए स्टेडियम में होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिए करीब 55,000 टिकटों को बेचने के लिए रखा गया है. हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट दौर भी मोटेरा में ही आयोजित किए गए थे.

स्टेडियम में 76 वातानुकूलित कॉरपोरेट बॉक्स हैं. मोटेरा स्टेडियम पर 2014 के बाद पहला मैच खेला जाएगा, जो डे-नाइट होगा. मोटेरा स्टेडियम में व्यापक पुनर्निर्माण का काम किया गया है, जो तब शुरू हुआ था जब मौजूदा बीसीसीआई सचिव जय शाह गुजरात क्रिकेट के अध्यक्ष थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement