Advertisement

गुजरातः PM मोदी ने किया स्मृति वन का उद्घाटन, कहा- भूकंप के बाद लोगों ने कच्छ को कमतर आंका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. इस मौके पर पीएम मोदी ने 4400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने कहा कि 2001 के भूकंप के बाद कुछ लोगों ने कच्छ को बट्टे खाते में डाल दिया था. लोग तब कहा करते थे कि कच्छ कभी नहीं उठ सकता, लेकिन इन संशयवादियों ने कच्छ की भावना को कम करके आंका.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • भुज,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. रविवार की सुबह पीएम मोदी भुज एयरपोर्ट पर पहुंचे. गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी कच्छ जिले के भुज में 'स्मृति वन' स्मारक का उद्घाटन किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी 4400 करोड़ रुपये की  विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया. पीएम भुज में स्मृति वन के रास्ते में 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया.

Advertisement

भुज पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 2001 के भूकंप के बाद कुछ लोगों ने कच्छ को बट्टे खाते में डाल दिया था. लोग तब कहा करते थे कि कच्छ कभी नहीं उठ सकता, लेकिन इन संशयवादियों ने कच्छ की भावना को कम करके आंका. क्योंकि थोड़े से समय में ही कच्छ का उदय हुआ और यह सबसे तेजी से बढ़ते जिलों में से एक बन गया. 

स्मृति वन स्मारक 2001 में आए भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों की याद में करीब 470 एकड़ में बनाया गया है. स्मारक पर उन लोगों के नाम लिखे गए हैं, जिनकी भूकंप के दौरान मौत हो गई थी. इसके साथ ही इसमें एक अत्याधुनिक संग्रहालय भी है.

पीएम मोदी आज कच्छ जिले के 948 गांवों और 10 कस्बों में सिंचाई और पेयजल के लिए सरदार सरोवर परियोजना की कच्छ शाखा नहर का भी उद्घाटन करेंगे. साथ ही पीएम मोदी सरहद डेयरी के एक नए स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग संयंत्र, भुज में एक क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, गांधीधाम में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर कन्वेंशन सेंटर, अंजार में वीर बाल स्मारक और नखतराना में भुज 2 सबस्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

इसके बाद पीएम मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन केंद्र में भारत में सुजुकी के 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जहां वह गुजरात के हंसलपुर में सुजुकी मोटर गुजरात इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी निर्माण सुविधा और मारुति सुजुकी के आगामी कार्यक्रम की आधारशिला रखेंगे.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement