Advertisement

Prime Minister Narendra Modi 18 जून को करेंगे वडोदरा का दौरा, सुरक्षा कारणों से रद्द किया रोड शो

PM Modi Vadodara Gujarat visit: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल का कहना है कि 18 जून को दोपहर 12 बजे वडोदरा में होने वाले रोड शो को जनता की सहूलितय को देखते हुए रद्द किया गया है. ताकि स्थानिक लोगों को रोड शो की वजह से परेशानियों का सामना न करना पड़े.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 11 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST
  • पावागढ़ भी जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • महिलाओं के एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर 18 जून को गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी मध्यगुजरात में वडोदरा आ रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री पावागढ भी जाएंगे. पीएम मोदी वडोदरा में रोड शो भी करने वाले थे, लेकिन अब उनका रोड शो रद्द कर दिया गया है. रोड शो रद्द होने के पीछे का कारण लोगों को होने वाली परेशानी को बताया गया है.

Advertisement

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने ट्वीट कर कहा कि देश की जनता का ख्याल रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जून को दोपहर 12 बजे वडोदरा में होने वाले रोड शो को रद्द करने का निर्देश दिया है. ताकि स्थानिक लोगों को रोड शो की वजह से परेशानियों का सामना न करना पड़े. पाटिल ने आगे कहा कि लोगों के कल्याण को केंद्र में रखकर निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री का आभार.

पावागढ़ में लिफ्ट सर्विस की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा जोरशोर से तैयारियां कर रही है. पावागढ दौरे पर आकर पीएम मोदी मंदिर तक पहुंचने वाली पहली लिफ्ट सर्विस की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी पावागढ़ में मां काली के दर्शन भी करेंगे. इसके अलावा वे वडोदरा में 2 अलग-अलग सम्मेलनों को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री वडोदरा में पन्ना अध्यक्ष को संबोधित करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री महिलाओं के एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. 

Advertisement

धार्मिक स्थलों पर हाई अलर्ट जारी

गौरतलब है कि पहले ही आतंकी संगठन अलकायदा से मिली धमकी के बाद पूरे गुजरात में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. जिसके चलते सोमनाथ, द्वारका, अंबाजी जैसे धार्मिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement