Advertisement

मां हीरा बा के निधन पर PM मोदी का ट्वीट, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम...'

PM Modi's mother Heeraben Modi passes away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का शुक्रवार तड़के निधन हो गया. PM मोदी ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम...

PM मोदी की मां हीराबा का निधन. PM मोदी की मां हीराबा का निधन.
aajtak.in
  • अहमदाबाद ,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

PM Modi's mother Heeraben Modi passes away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का शुक्रवार तड़के निधन हो गया. 100 साल की उम्र में हीरा बा ने अहमदाबाद में अंतिम सांस ली. बुधवार को ही तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ काडिग्योलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था.  

PM मोदी ने हीरा बा के लिए ट्विटर पर लिखा, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से. 

Advertisement

 

मां के निधन की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, पीएम अब पश्चिम बंगाल के पूर्व नियोजित कार्यक्रमों में अब वर्चुअली शामिल हो सकते हैं. तमाम विकास परियोजनाओं को लॉन्च करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाने वाले थे. 

संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समेत राज्य में विभिन्न विकास की परियोजनाओं को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखा सकते हैं. 

बीते 18 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर एक खास ब्लॉग लिखकर अपनी मां से जुड़ी यादों को भी साझा किया था.

PM ने बताया था कि घर चलाने के लिए दो चार पैसे ज्यादा मिल जाएं, इसके लिए मां दूसरों के घर के बर्तन भी मांजा करती थीं. समय निकालकर चरखा भी चलाया करती थीं, क्योंकि उससे भी कुछ पैसे जुट जाते थे. कपास के छिलके से रुई निकालने का काम, रुई से धागे बनाने का काम, ये सब कुछ मां खुद ही करती थीं.  

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

'मां दूसरों के घरों में बर्तन भी मांजा करती थीं ताकि चार पैसे मिल जाएं', भावुक कर देगा PM मोदी का ये ब्लॉग

Abbas Bhai: PM मोदी के घर रहने वाले अब्बास मिले, अभी ऑस्ट्रेलिया में, गुजरात सरकार में कर चुके हैं नौकरी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement