Advertisement

गुजरात: BJP सरकार की बढ़ी मुश्‍किलें, अब पुरुषोत्‍तम सोलंकी नाराज

मंत्री सोलंकी की नाराजगी इस कदर है कि वो कैबिनेट मीटिंग में भी नहीं पहुंचे. यहां तक कि जिस दिन विधायकों ने शपथ ली उस दिन भी सोलंकी हाजिर नहीं थे.

पुरुषोत्तम सोलंकी पुरुषोत्तम सोलंकी
रणविजय सिंह/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 01 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

गुजरात में बीजेपी भले ही विधानसभा का चुनाव जीती हो, लेकिन बीजेपी के लिए मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल, विभागों के बंटवारे को लेकर मंत्रियों की आपसी खींचतान जारी है. इसी कड़ी में गुजरात सरकार में मत्स्य उद्योग मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी अपने विभाग को लेकर नाराज चल रहे हैं.

मंत्री सोलंकी की नाराजगी इस कदर है कि वो कैबिनेट मीटिंग में भी नहीं पहुंचे. यहां तक कि जिस दिन विधायकों ने शपथ ली उस दिन भी सोलंकी हाजिर नहीं थे.

Advertisement

गोरतलब है कि पुरुषोत्तम सोलंकी कोली समाज से आते हैं और सौराष्‍ट्र में कोली समुदाय के वोट की वजह से ही बीजेपी सौराष्‍ट्र में जीत हासिल कर पाई है.  

सुत्रों कि माने तो पुरुषोत्तम सोलंकी आज सचिवालय तो पहुंचे, लेकिन वो कैबिनेट मीटिंग में नहीं गए. वो सीधा मुख्‍य सचिव के. कैलाशनाथ को मिलने के लिए उनके चेम्बर में चले गए. यहां उनकी क्लोज़ डोर मिटींग हुई.

इससे पहले बीजेपी सरकार को नितीन पटेल , जेठा भरवाड ओर राजेन्द्र त्रिवेदी की भी नाराजगी झेलनी पड़ी थी. वहीं, सोलंकी ने भी अपनी नाराजगी पहले भी जता दी थी, लेकिन इसको लेकर अब तक कुछ नहीं किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement