Advertisement

गुजरात में राहुल गांधी की गाड़ी पर पथराव, विरोध में आज कांग्रेसियों का दिल्ली में मार्च

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राजस्थान और गुजरात के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. जब राहुल गुजरात के बनासकांठा पहुंचे, वहां उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए, गाड़ी के शीशे टूट गए.

बाढ़ पीड़ितों से मिले राहुल गांधीो बाढ़ पीड़ितों से मिले राहुल गांधीो
गोपी घांघर/शरत कुमार
  • बनासकांठा,
  • 04 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राजस्थान और गुजरात के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. जब राहुल गुजरात के बनासकांठा पहुंचे, वहां उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए, गाड़ी के शीशे टूट गए. हालांकि इस हमले में राहुल गांधी को किसी तरह की चोट नहीं आई है. इससे पहले राहुल गांधी को प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए.

इस पत्थरबाजी के विरोध में दिल्ली कांग्रेस की ओर से शनिवार को मार्च निकाला जाएगा. कांग्रेस के सीनियर नेता अजय माकन की अगुवाई में दोपहर के ढाई बजे तीन मूर्ति से गुजरात भवन तक पैदल मार्च किया जाएगा. वहीं गुजरात सरकार ने इस पुरे मामले की जांच एडिशनल डीजीपी मोहन झा को सौंपी है.

Advertisement

कांग्रेस का आरोप है कि प्रदर्शनकारी पत्थरबाजी के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. जिसके जवाब राहुल गांधी ने कहा कि वो इस तरह के विरोध से पीछे नहीं हटने वाले हैं. कांग्रेस ने इस हमले के लिए बीजेपी का जिम्मेदारा ठहराया है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी के 'गुंडों' द्वारा इस 'कायराना' हमले को अंजाम देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि काफिले में शामिल कई कारों को क्षति पहुंची है, उनकी कार के शीशे टूट गए हैं और एक एसपीजी के व्यक्ति को मामूली चोट लगी है. उन्होंने कहा कि यह सब इसलिए हुआ क्योंकि कांग्रेस उपाध्यक्ष एक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गए.

इससे पहले राजस्थान के संचोर गए थे, वहां लोगों से बात की. उन्होंने कहा कि सरकार इन लोगों पर ठीक से ध्यान नहीं दे रही है, कांग्रेस पार्टी बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है. राहुल ने कहा कि सरकार की ओर से लोगों की मदद नहीं की जा रही है, लोगों की ओर से मुआवजे को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है.

Advertisement

राहुल ने गुरुवार को असम में बाढ़ग्रस्त इलाकों का भी दौरा किया था. बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था.

पीएम ने किया था दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते मंगलवार को गुजरात में भीषण बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद बचाव कार्य के लिए 500 करोड़ रुपये और इस विभीषिका में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को दो लाख रुपये व घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी. प्रदेश में बाढ़ के कारण 83 लोगों की जान चली गई है.

बनासकांठा, साबरकांठा तथा पाटन जिले का दौरा करने के बाद मोदी ने कहा कि क्षति का आकलन तथा अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक उपाय सुझाने के लिए केंद्रीय शहरी विकास एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय का एक दल राज्य का दौरा करेगा.

गौरतलब है कि गुजरात के अलावा पूर्वोत्तर के राज्य बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करके रिव्यू मीटिंग भी ले चुके हैं, साथ ही उन्होंने बाढ़ से निपटने के लिए 2,350 करोड़ रुपए मदद की भी घोषणा की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement