Advertisement

गुजरात: कांग्रेस MLAs से मिले राहुल गांधी, पूछा- 2022 में प्रदर्शन क्यों खराब रहा? मिला ये जवाब

राहुल ने सभी विधायकों को साल 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा. लोगों के बीच जाकर जमीनी मुद्दे उठाने और अपनी पकड़ मजबूत करने को कहा.

राहुल गांधी ने गुजरात के कांग्रेस विधायकों संग बैठक की. (File Photo) राहुल गांधी ने गुजरात के कांग्रेस विधायकों संग बैठक की. (File Photo)
ब्रिजेश दोशी
  • गांधीनगर,
  • 09 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' लेकर इन दिनों गुजरात में हैं. उन्होंने न्याय यात्रा से इतर आज राज्य के कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की. उन्होंने विधायकों के साथ गुजरात की स्थिति को लेकर चर्चा की. सूत्रों की मानें तो राहुल ने विधायकों से आने वाले दिनों में कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही और साथ मिलकर 2024 का चुनाव लड़ने को कहा.

Advertisement

राहुल गांधी ने गुजरात के कांग्रेस विधायकों से कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल की तरह स्थानीय नेतृत्व को मजबूत करने की बात कही. उन्होंने गुजरात कांग्रेस की गुटबाजी पर कहा कि हमारे नेता एक दूसरे की टांग खींच कर नीचे गिराते हैं और आगे नहीं बढ़ने देते. राहुल ने सभी विधायकों को साल 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा. लोगों के बीच जाकर जमीनी मुद्दे उठाने और अपनी पकड़ मजबूत करने को कहा.

विधायकों ने 2022 के नतीजों के लिए AAP को ठहराया जिम्मेदार

उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए बेहद खराब नतीजों पर विधायकों से सवाल पूछे. विधायकों ने राहुल गांधी को बताया कि कांग्रेस राज्य में आम आदमी पार्टी की वजह से चुनाव हारी. उन्होंने कहा कि अगली बार AAP गठबंधन होगा तो नतीजे इतने खराब नहीं होंगे. बता दें कि साल 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 17 विधायक जीते थे. राहुल गांधी के साथ बैठक में 12 विधायक ही पहुंचे.

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय यात्रा के गुजरात पहुंचने से पहले ही राज्य में पार्टी को एक बड़ा झटका लगा था. गुजरात के जूनागढ़ जिले की मानावदर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अरविंद लडाणी ने पार्टी और विधायकी से इस्तीफा दे​ दिया. लडाणी 2022 के गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार जवाहर चावड़ा को हराकर जीते थे. उनके इस्तीफे के बाद गुजरात में कांग्रेस विधायकों की संख्या 17 से घटकर 13 रह गई.

अरविंद लडाणी से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया समेत 3 विधायक इस्तीफा दे चुके थे. राज्य में अभी तक विधायकों के इस्तीफे से पांच सीटें खाली हो चुकी हैं. इनमें विसावदर, खंभात, वीजापुर, पोरबंदर और माणावदर की सीटें शामिल हैं. अभी तक इस्तीफा देने वाले चारों पूर्व कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं. अरविंद लडाणी के बारे में भी चर्चा है कि वह भाजपा का दामन थामेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement