
कांग्रेस ने 12 मार्च को अब तक की सबसे बड़ी दांडी यात्रा का आयोजन किया है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी इसमें हिस्सा लेने के लिए गुजरात पहुंचेंगे. यहां से राहुल और प्रियंका गांधी दिल्ली में इन दिनों होने वाली हिंसा की घटनाओं के खिलाफ गांधीजी के अहिंसा का संदेश दे सकते हैं.
बता दें कि 12 मार्च 1930 को ही महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा की शुरुआत की थी, जो 6 अप्रैल 1930 को खत्म हुई थी. बापू के ऐतिहासिक दांडी मार्च को इस साल 90 वर्ष पूरे हो रहे हैं.
यह यात्रा अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगी. 27 दिनों में यह 386 किलोमीटर का सफर तय करेगी. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी इस 27 दिन की पदयात्रा में शामिल होंगे.
न्यूज एजेसी एएनआई के मुताबिक, जिस दिन दांडी यात्रा पूरी होगी, उस दिन सोनिया और राहुल गांधी एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर सकते हैं. इसमें सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य और प्रदेश कांग्रेस कमिटी (PCC) के चीफ मौजूद रहेंगे.
सोशल मीडिया पर 5 नाम से एक्टिव था IS का संदिग्ध, PFI का मेंबर भी गिरफ्तार
इस यात्रा का मकसद बापू की दांडी मार्च की भावना को याद करना और उसे दोहराना है. एक बयान में कांग्रेस ने कहा, 'हम संविधान के मूल्यों की रक्षा और बढ़ावा देने व गांधीजी के विचारों खासकर सत्य, शांति, अहिंसा और सामाजिक सद्भाव से जुड़े संकल्प को फिर से स्थापित करेंगे.'
पार्टी ने यह भी कहा कि गांधी संदेश यात्रा हमारी युवा पीढ़ी को बताएगी कि राष्ट्रपिता से हमें क्या चीज विरासत में मिली है. पार्टी ने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी पीसीसी को अपने नेताओं के साथ शामिल होने का निर्देश दिया है.
अलीगढ़ में होली से पहले पुलिस-प्रशासन सतर्क, ढकी गई मस्जिद