Advertisement

मिशन गुजरातः एक्टिव हुए राहुल गांधी, हार्दिक पटेल से की बात, मंच से भी लिया नाम

गुजरात में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी एक्टिव मोड में आ गए हैं. राहुल गांधी ने दाहोद में रैली को संबोधित किया. राहुल ने मंच से हार्दिक पटेल का नाम लिया और उनसे कुछ मिनट तक बात भी की.

राहुल गांधी राहुल गांधी
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST
  • राहुल गांधी ने दाहोद में आदिवासी रैली को किया संबोधित
  • कांग्रेस नेताओं, विधायकों के साथ भी राहुल ने की बैठक

गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी साल में कांग्रेस भी एक्टिव मोड में आ गई है. पार्टी आदिवासी मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए जोर लगा रही है तो वहीं गुटबाजी शीर्ष नेतृत्व के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. गुजरात की सत्ता के लिए होने वाली चुनावी जंग से पहले कांग्रेस इस चुनौती से पार पाना होगा. ये कांग्रेस नेतृत्व को भी मालूम है और अब इसको लेकर कमान खुद राहुल गांधी ने संभाल ली है.

Advertisement

गुजरात दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दाहोद में आदिवासी समाज की रैली को संबोधित किया. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल का भी नाम लिया. रैली को संबोधित करन के बाद राहुल गांधी जब मंच से नीचे उतरे, उन्होंने हार्दिक पटेल से बात भी की. राहुल गांधी और हार्दिक पटेल के बीच कुछ मिनट बातचीत हुई. 

राहुल गांधी ने रैली से पहले कांग्रेस नेताओं, विधायकों के साथ बैठक भी की. इस बैठक में भी नरेश पटेल का मुद्दा उठा. कांग्रेस विधायकों ने ये मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिस तरह पार्टी ने पीके को लेकर स्टैंड साफ किया, उसी तरह नरेश पटेल को लेकर भी अपना रुख साफ कर दे. इससे जो भ्रम और उहापोह की स्थिति बनी है, वह खत्म हो जाएगी. राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं और विधायकों को सकारात्मक सोच के साथ जनता के बीच जाने का संदेश दिया.

Advertisement

उन्होंने ये संदेश भी दे दिया कि कोई भी व्यक्ति संगठन से बड़ा नहीं है. पार्टी सबसे पहले आती है और कोई भी खुद को पार्टी से बड़ा न समझे. राहुल गांधी ने कहा कि राज्य सरकार को घेरने का ये सबसे सही समय है. इस समय प्रदेश और केंद्र की सरकार बैकफुट पर है. आम जनता महंगाई और सरकार की नीतियों से परेशान है. उन्होंने कहा कि 2017 में जब चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी तब गुजरात कांग्रेस के नेता ही कह रहे थे कि जीत संभव नहीं है.

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन बाद यही नेता कहने लगे कि 50 से 60 सीटें आ जाएंगी और जब चुनाव नजदीक आया, हर नेता यह कह रहा था कि हम चुनाव जीत सकते हैं. उन्होंने नेताओं को सकारात्मक सोच के साथ चुनाव मैदान में, जनता के बीच जाने और असल नतीजों से पहले हार न मानने की नसीहत दी. बता दें कि हार्दिक पटेल पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे. उनकी नाराजगी की वजह पाटीदार नेता नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें बताई जाती रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement