Advertisement

गुजरात में केजरीवाल पर फेंकी गई पानी की बोतल, गरबा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे दिल्ली CM 

गुजरात दौरे पर गरबा कार्यक्रम में पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ऊपर पानी की बोतल फेंकी गई है. वह राजकोट के एक डांडिया कार्यक्रम में पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ पहुंचे थे. इस दौरान भगवंत मान ने गरबा भी खेला.

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने के लिए जुटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को गांधीधाम और जूनागढ़ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरे में अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान एक गरबा कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस मौके पर किसी ने केजरीवाल के ऊपर बोतल फेंकी. 

राजकोट के खोडलधाम गरबा कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे, नील सिटी क्लब के डांडिया कार्यक्रम में उन्होंने गरबा में हिस्सा भी लिया. खोडलधाम गरबा में जब अरविंद केजरीवाल उपस्थित हो रहे थे तभी उन पर किसी शख्स ने पानी की बोतल फेंकी. इसका वीडियो भी सामने आया है. हालांकि केजरीवाल के ऊपर बोतल फेंकने वाला शख्स कौन था, इसकी पहचान नहीं की जा सकी है.  

Advertisement

अपने दौरे में केजरीवाल ने दो जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता के पास 27 साल से विकल्प नहीं था, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी विकल्प है और अब गुजरात में परिवर्तन होकर रहेगा. गुजरात की जनता इनको 27 साल से बर्दाश्त कर रही है. अब इनका अहंकार तोड़ने का समय आ गया है.  

बीजेपी-कांग्रेस पर लगाया सांठगांठ का आरोप

सरकारी रिपोर्ट का हवाला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में भारी बहुमत से AAP की सरकार बनने जा रही है. इसके बाद से ये लोग पागल हो गए हैं. इन्होंने चारों तरफ खूब गुंडागर्दी चालू कर दी है और लोगों को धमकाना चालू कर दिया है. भाजपा और कांग्रेस की गुप्त बैठकें हो रही हैं कि कुछ भी हो जाए, लेकिन AAP की सरकार नहीं आनी चाहिए. AAP की सरकार आ गई तो लूट बंद हो जाएगी और सारा पैसा स्कूल और अस्पताल बनाने में चला जाएगा. 

Advertisement

भगवंत मान ने बीजेपी पर कसा तंज

गुजरात के जूनागढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भाजपा पर जमकर तंज कसे. मान ने भाजपा के 'अच्छे दिन' नारे पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे यह नहीं पता है कि आपके अच्छे दिन आए हैं या नहीं आए हैं, लेकिन दिसंबर के बाद केजरीवाल जी वाले सच्चे दिन जरूरत आने वाले हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement