Advertisement

राजकोट: गेम जोन के मालिक प्रकाश हिरन की जलकर हुई थी मौत, मां के DNA से सैंपल मैच

राजकोट के टीआरपी गेमजोन में लगी आग से 28 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. मृतकों के शव इतनी बुरी तरह से जल गए थे कि उनकी पहचान तक मुश्किल थी. ऐसे में गेमजोन के एक मालिक की जलकर मौत होने का दावा किया गया था. इसके लिए मिले अवशेषों के डीएनए सैंपल का मिलान गेम जोन के मालिकों की मां से किया गया. इसमें से एक सैंपल मैच हुआ है. इससे यह पुष्टि की गई कि मालिक प्रकाश हिरन की भी जलकर मौत हो गई थी.

प्रकाश हिरन प्रकाश हिरन
ब्रिजेश दोशी
  • राजकोट,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

राजकोट  टीआरपी गेम जोन के एक मालिक प्रकाश हिरन की भी आग में जलकर मौत हुई है.  गेम जोन में मिले हुए अवशेष से लिए हुए DNA का सैंपल प्रकाश की माता के DNA के साथ मैच  हुआ है.  प्रकाश इस गेम जोन में सबसे ज्यादा प्रॉफिट का हिस्सेदार था.

आग लगने के समय प्रकाश हिरन सीसीटीवी में भी कैद हुआ था. प्रकाश हिरन के भाई जितेंद्र हिरन ने पुलिस में  याचिका दी थी.  प्रकाश हिरन को आग लगने के समय सीसीटीवी में देखा गया था. आग की घटना के बाद परिवार से कोई संपर्क नहीं था. सभी फोन नंबर भी स्विच ऑफ थे. प्रकाश की कार भी घटना स्थल पर मिली थी.

Advertisement

प्रकाश के भाई की अपील पर परिवार में से DNA लिया गया. मिले हुए मृतदेह के अवशेषों में से कोई प्रकाश का भी है कि नहीं इसकी भी DNA जांच की गई. तब जाकर एक अवशेष का डीएनए प्रकाश की मां के सैंपल से मैच हो गया. इससे पुष्टि हुई है कि प्रकाश हिरण की जलकर मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें : राजकोट: गेमिंग जोन हादसे में 28 मौतों पर एक्शन, 6 अधिकारी सस्पेंड, इंजीनियर, इंस्पेक्टर और टाउन प्लानर नपे

मालूम हो कि बीते शनिवार को राजकोट के टीआरपी गेम भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में 28 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में 12 बच्चे भी शामिल थी. सभी शव इतनी बुरी तरह से जल गए थे कि उनकी पहचान तक मुश्किल थी. ऐसे में गेम जोन के मालिक के परिवार वालों ने एक सदस्य के हादसे में जलकर मौत होने का दावा किया था. इस लिए घटनास्थल से मिले अवशेषों के सैंपल से उसका डीएनए मैच करवाया गया. जिसमें एक मैच सही निकला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement