Advertisement

खुद से घर पर बनाया हथियार, फिर दी अपनी बलि... गुजरात के दंपति की दर्दनाक कहानी सुनकर कांप जाएगी आपकी रूह

राजकोट जिले में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी ने गिलोटिन जैसे उपकरण का इस्तेमाल करके अपना सिर काटकर आत्महत्या कर ली. मामला अंधविश्वास से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, दोनों ने गिलोटिन उपकरण को घर पर ही बनाया था. फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • राजकोट,
  • 17 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

राजकोट जिले में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी ने गिलोटिन जैसे उपकरण का इस्तेमाल करके अपना सिर काटकर आत्महत्या कर ली. मामला अंधविश्वास से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, दोनों ने गिलोटिन उपकरण को घर पर ही बनाया था. फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.


गुजरात के राजकोट जिले में दंपति ने अंधविश्वास के चलते खुद की बलि दे डाली. हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने बलि देने के लिए पहले खुद गिलोटिन जैसा उपकरण बनाया. फिर उसका इस्तेमाल कर अपना सिर काटकर आत्महत्या कर ली. मामला विंछिया गांव का है.

Advertisement

सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह जड़ेजा ने बताया कि मृतक दंपति की पहचान 38 वर्षीय हेमूभाई मकवाना और 35 साल की हंसाबेन के रूप में हुई है. घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी ने इस गिलोटिन जैसे उपकरण के ठीक सामने आग की वेदी भी बनाई थी.

उसमें पहले उन्होंने आग जलाई. फिर दोनों गिलोटिन में लगे ब्लेड के नीचे सिर झुकाकर बैठ गए. जैसे ही ब्लेड से दोनों के सिर कटे, वे सीधे कटकर आग की वेदी में जा गिरे. इससे दोनों के सिर जल गए. वहीं, दंपति का धड़ गिलोटिन उपकरण के पास में पड़ा रहा.

जब उनके परिवार वालों ने घर में शव इस हालत में पड़े देखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. पीड़ित परिवार ने कहा कि दंपति पिछले एक साल से हर दिन एक झोपड़ी में जाकर पूजा करता था.

Advertisement

क्या लिखा सुसाइड नोट में?
सब इंस्पेक्टर ने कहा कि दंपति के दो बच्चे, माता-पिता और अन्य रिश्तेदार हैं जो पास ही रहते हैं. परिवार के सदस्यों को इस बारे में सूचना रविवार सुबह हुई और उन्होंने पुलिस को सूचित किया. सुसाइड नोट में दंपति ने अपने रिश्तेदारों से माता-पिता और बच्चों की देखभाल करने का आग्रह किया है. अधिकारी ने बताया कि फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. वहीं, मामला दर्ज करके जांच भी की जा रही है कि आखिर किसके कहने पर दोनों ने यह कदम उठाया. कहीं ये हत्या ही तो नहीं? सभी एंगल पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement