Advertisement

राजकोट में दिखा रफ्तार का कहर... कार ने 4 लोगों को कुचला, 70 साल के बुजुर्ग की मौत

गुजरात के राजकोट में एक तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचल दिया. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

राजकोट में तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को कुचला राजकोट में तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को कुचला
रौनक मजीठिया
  • राजकोट,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

गुजरात के राजकोट में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर सामने आया है. जहां शहर के मवड़ी मेन रोड पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे एक 70 वर्षीय वृद्ध प्रफुल उनादकट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवती को सिर में गंभीर चोट आई है. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि कार की स्पीड बहुत तेज थी और टक्कर के बाद वृद्ध को करीब 200 से 300 मीटर तक घसीट ले गई. जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने कार चला रहे युवक और कार में सवार युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें: गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा... तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला की दर्दनाक मौत, 7 लोग घायल

पुलिस ने कार चालक समेत दो को लिया हिरासत में

पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि शहर के मवड़ी मेन रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचल दिया. जिससे एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जबकि एक महिला की हालत गंभीर है. कार चला रहे युवक और कार में बैठे एक अन्य युवक को हिरासत में ले लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले होली के दिन वडोदरा में एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला था. जहां कार चला रहे लॉ स्टूडेंट्स ने 5 लोगों को कुचल दिया था. जिससे एक महिला की मौत हो गई थी. जबकि 4 लोग घायल हो गए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement