Advertisement

गुजरात के बिजनेसमैन की हार्ट अटैक से मौत, खड़े-खड़े सीने में होने लगा था दर्द, जमीन पर गिरे, CCTV आया सामने

गुजरात के अहमदाबाद में एक कपड़ा व्यापारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस घटना का CCTV सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सीने में दर्द के बाद व्यापारी खड़े-खड़े अचानक जमीन पर गिर पड़ता है. इसके बाद लोग व्यापारी के अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई.

बिजनेसमैन की हार्टअटैक से मौत. (Video Grab) बिजनेसमैन की हार्टअटैक से मौत. (Video Grab)
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

गुजरात में एक बिजनेसमैन की हार्ट अटैक (Heart attack) से मौत हो गई. व्यापारी की उम्र 40 साल थी. उन्हें अचानक खड़े-खड़े सीने में दर्द होने लगा और गिर पड़े. इसके बाद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय इलियास देवला नाम के व्यापारी राजकोट जिले के उपलेटा के रहने वाले थे. इलियास कपड़े का बिजनेस करते थे. उपलेटा में जिलानी चॉइस नाम से उनकी रेडीमेड कपड़ों की दुकान है. दुकान के लिए माल खरीदने के सिलसिले में वे अहमदाबाद गए थे. जब वे मार्केट में एक अन्य व्यक्ति के साथ खड़े थे, तभी अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: पति की हार्ट अटैक से हुई मौत, शव घर पहुंचते ही पत्नी ने सातवीं मंजिल से लगा दी छलांग, एक घर से निकली दो लाशें

इस दौरान इलियास ने पास वाले व्यक्ति के कंधे पर सहारा लिया, वे संभल नहीं पाए और गिर पड़े. आनन-फानन में इलियास को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई. अहमदाबाद में हुई इलियास की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

हार्ट अटैक (Heart Attack) के लक्षण क्या हैं?

हार्ट अटैक (Heart Attack) आमतौर पर तब होता है, जब ब्लड क्लॉट हार्ट में ब्लड फ्लो को ब्लॉक यानी रोकता है, बाधा पहुंचाता है. रक्त के बिना, टिशू ऑक्सीजन खो देते हैं, जिसके कारण हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. हार्ट अटैक के लक्षणों में छाती, गर्दन, पीठ या बाहों में जकड़न या दर्द, साथ ही थकान, चक्कर आना, असामान्य दिल की धड़कन बढ़ जाती है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं में असामान्य लक्षण होने की संभावना अधिक होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement