Advertisement

BJP सांसद अभय भारद्वाज की कोरोना से मौत, चेन्नई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

सांसद अभय भारद्वाज 31 अगस्त को कोरोना की चपेट में आ गए थे. पहले वो राजकोट के अस्पताल में एडमिट थे. बाद में उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया था.

सांसद अभय भारद्वाज का निधन (फाइल फोटो) सांसद अभय भारद्वाज का निधन (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 01 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST
  • गुजरात से राज्यसभा सांसद थे अभय भारद्वाज
  • चेन्नई के अस्पताल में चल रहा था इलाज
  • 31 अगस्त को आए थे कोरोना की चपेट में

गुजरात से राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. बीजेपी सांसद अभय भारद्वाज का निधन मंगलवार को चेन्नई में हुआ. कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी. पीएम मोदी ने अभय भारद्वाज के निधन पर दुख जताया है. 

बता दें कि सांसद अभय भारद्वाज 31 अगस्त को कोरोना की चपेट में आ गए थे. पहले वो राजकोट के अस्पताल में एडमिट थे. बाद में उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया था.

Advertisement

राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी सांसद अभय भारद्वाज कोरोना की चपेट में आ गए थे. उनके साथ उनका पूरा परिवार भी कोरोना संक्रमित हो गया था. परिवार के सभी सदस्यों ने तो कोरोना को मात दे दी, लेकिन अभय भाद्वाज की सेहत दिन-ब-दिन खराब होती गई.

देखें: आजतक LIVE TV

पीएम मोदी ने जताया दुख

सांसद अभय भारद्वाज के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि गुजरात से राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज एक प्रतिष्ठित वकील थे और समाज की सेवा करने में वो आगे रहते थे. यह दुख की बात है कि हमने एक उज्ज्वल दिमाग खो दिया. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement