Advertisement

राम मंदिर के लिए गुजरात में चंदा अभियान शुरू, हीरा कारोबारी ने दिए 11 करोड़ रुपये

राम मंदिर निर्माण के लिए सूरत के व्यापारी गोविंदभाई धोलकिया ने 11 करोड़ रुपयों का समर्पन दान दिया है. यह पैसा मंदिर निर्माण के लिए इस्तेमाल होगा.

राम मंदिर का प्रस्तावित नक्शा राम मंदिर का प्रस्तावित नक्शा
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST
  • गोविंदभाई धोलकिया ने दिए 11 करोड़ रुपये
  • गुजरात के कई व्यापारी ने दिल खोलकर दिया चंदा

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने का अभियान शुरू हो गया है. अहमदाबाद के हीरा कारोबारी गोविंदभाई धोलकिया ने 11 करोड़ रुपये का चंदा दिया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने एक करोड़ रुपये का चंदा दिया है. चंदा जुटाने का अभियान 27 फरवरी तक चलेगा.

राम मंदिर निर्माण के लिए सूरत के व्यापारी गोविंदभाई धोलकिया ने 11 करोड़ रुपयों का समर्पन दान दिया है. यह पैसा मंदिर निर्माण के लिए इस्तेमाल होग. 11 करोड़ रुपये के इस दान से आज से गुजरात में विश्व हिन्दु परिषद और आरएसएस राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करेंगे. हर कोई अपनी इच्छाशक्ति के अनुरूप चंदा दे सकता है.

Advertisement

गोविंदभाई धोलकिया, सूरत में हीरा के व्यापारी हैं और रामकृष्ण डायमंड के मालिक हैं. सालों से आरएसएस के साथ जुड़े हुए हैं, 1992 में हुई राम मंदिर पहल में भी वो शामिल थे, वैसे में आज उन्होंने अपनी श्रद्धा और आस्था के चलते आज 11 करोड़ का दान दिया गया है. 

वहीं सूरत के महेश कबुतरवाला, जो भारत में केमिकल इन्डस्ट्रीज के लिए जाने जाते है, उन्होंने 5 करोड़ और लवजी बादशाह ने 1 करोड़ रुपए का दान दिया. साथ ही कोई ऐसे व्यापारी जिन्होंने 5 से लेकर 21 लाख रुपए का समर्पण दान दिया है. वहीं बीजेपी के गोरधन झडफिया और बीजेपी के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पटेल ने राम मंदिर के लिए 5-5 लाख रुपए का दान दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement