Advertisement

1 किलो सोना और 7 किलो चांदी से तैयार हुई राम मंदिर की पादुका, देशभर में घुमाई जा रहीं, 19 को पहुंचेंगी अयोध्या

अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम के मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी चरण पादुकाएं भी रखी जाएंगी. फिलहाल ये पादुकाएं देशभर में घुमाई जा रही हैं, जो प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले अयोध्या पहुंचेंगी.

अयोध्या के राम मंदिर में सोने की पादुकाएं होंगी विराजित अयोध्या के राम मंदिर में सोने की पादुकाएं होंगी विराजित
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद ,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसको लेकर राम नगरी में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान की चरण पादुकाएं भी वहां पर रखी जाएंगी. फिलहाल, ये पादुकाएं देशभर में घुमाई जा रही हैं. पादुकाएं प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगी. 

Advertisement

इन पादुकाओं को हैदराबाद के श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने बनाया है. बीते रविवार (17 दिसंबर) को इन्हें रामेश्वर धाम से अहमदाबाद लाया गया. इन्हें एस.जी. हाई वे स्थित तिरूपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए रखा गया है. यहां से सोमनाथ ज्योतिर्लिंग धाम, द्वारकाधीश नगरी और इसके बाद बद्रीनाथ जैसे धामों में ले जाई जाएंगी.  

1 सोने और 7 किलो चांदी से तैयार की गई पादुका 

बता दें कि ये ये चरण पादुकाएं एक किलो सोने और सात किलो चांदी से बनाई गई हैं. इनमें बेशकीमती रत्नों का उपयोग भी किया गया है. अहमदाबाद पहुंची पादुकाओं को बालाजी मंदिर के ट्रस्टी के. सुब्बारायुडु अपने सिर पर रखकर मंदिर के अंदर ले गए और श्री बालाजी मंदिर के पंडितों ने इनकी विशेष पूजा की. जिसके बाद कई भक्तों ने श्रीराम पादुकाओं के दर्शन किए. कुछ भक्तों को इन्हें अपने सिर पर धारण करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ.

Advertisement
अहमदाबाद पहुंची पादुका

श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने इन श्रीराम पादुकाओं के साथ अयोध्या की 41 दिनों की परिक्रमा की थी. उसके बाद पिछले दो वर्षों से इन पादुकाओं को रामेश्वरम से बद्रीनाथ तक सभी प्रसिद्ध मंदिरों में ले जाया जा रहा है और विशेष पूजा की जा रही है. अहमदाबाद से अब इस चरण पादुका को सोमनाथ, द्वारका ले जाया जाएगा, जहां से बद्रीनाथ मंदिर तक यह चरण पादुका पहुंचेगी. उसके बाद पादुका को अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्रस्थापित किया जाएगा.
 
राम मंदिर का फर्स्ट फ्लोर लगभग तैयार 

मालूम हो कि अयोध्या में राम मंदिर का फर्स्ट फ्लोर लगभग बनकर तैयार हो चुका है. अब फर्श के पत्थर की घिसाई और पिलर्स पर नक्काशी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.  राम मंदिर ट्रस्ट ने दावा किया है कि दिसंबर के आखिर तक फिनिशिंग और फर्स्ट फ्लोर का निर्माण पूरा हो जाएगा. इंजीनियर्स की देखरेख में आठ-आठ घंटे की 3 शिफ्टों में मंदिर निर्माण का काम बेहद तेज गति से चल रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement