Advertisement

अहमदाबाद: निर्माणाधीन पानी की टंकी की छत टूटी, 2 लोगों के फंसे होने की आशंका

गुजरात के अहमदाबाद के निकोल इलाके में निर्माणाधीन पानी की टंकी की छत टूट गई. हादसे में 2 लोगों के फंसे की आशंका है. वहीं दमकल विभाग ने 6 लोगों को निकाल लिया है.

अहमदाबाद में टूटी पानी की टंकी की छत अहमदाबाद में टूटी पानी की टंकी की छत
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 19 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में एक निर्माणाधीन पानी की टंकी की छत भरभराकर गिर गई. इस हादसे में 2 लोगों के फंसे की आशंका है. वहीं, दमकल विभाग ने 6 लोगों को निकाल लिया है.

भारी बारिश के बाद बाढ़ की आफत झेल रहे अहमदाबाद के निकोल इलाके में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत की पानी की टंकी नीचे आ गिरी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी दमकल विभाग को दी.

Advertisement

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने टंकी के मलबे से 6 लोगों को जिंदा निकाल लिया वहीं, दो लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है. राहत-बचाव कार्य जारी है.

बता दें कि गुजरात में बाढ़ के पानी ने लोगों में दहशत पैदा कर दिया है. प्रदेश में सरदार सरोवर बांध का जलस्तर पहली बार 132 मीटर तक पहुंच गया जिसके चलते सरदार सरोवर बांध के 20 गेट खोलने पड़े हैं. इसके अलावा भारी बारिश के कारण वडोदरा, नर्मदा व भरुच जिले को अलर्ट कर दिया गया है.

गुजरात में भारी बारिश के चलते 52 बांधों को एलर्ट पर रखा गया है. एक आंकड़े के मुताबिक राज्य के 204 बांधों में से 40 बांध ओवर फ्लो हो रहे है. जबकि 32 बांध ऐसे हैं जिन में 50% तक पानी भर चुका हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement