Advertisement

सरकार-किसानों में बातचीत से हल हो विवाद, राम मंदिर निर्माण से देश में उत्साह: RSS

गुजरात में जारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के बाद गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि पहले ये बैठक सितंबर में होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते नहीं हुई.

RSS के सह-सरकार्यवाह कृष्णगोपाल RSS के सह-सरकार्यवाह कृष्णगोपाल
गोपी घांघर
  • गांधीनगर,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • गुजरात में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक
  • राम मंदिर निर्माण से देश के लोगों में खुशी: RSS

गुजरात में पिछले तीन दिन से जारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के बाद गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. RSS के सह-सरकार्यवाह कृष्णगोपाल ने यहां कहा कि बीते वर्ष 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ, जिसके बाद देश में उत्साह है. अयोध्या में भव्य मंदिर बने इसका सभी को इंतजार है.

उन्होंने कहा कि न्यास, विश्व हिन्दू परिषद अब देश के लोगों के साथ मिलकर मंदिर निर्माण की ओर आगे बढ़ रहे हैं. कृष्णगोपाल के मुताबिक, पहले ये बैठक सितंबर में होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते नहीं हुई.

Advertisement

देश में लाई गई नई शिक्षा नीति को लेकर RSS की ओर से कहा गया कि नई शिक्षा नीति में काफी अच्छे कदम उठाए गए हैं, पहली बार ऐसी नीति बनी है जिसमें भारतीय की झलक देखने को मिल रही है. 

कृष्णगोपाल ने कहा कि देश में रहने वाला हर व्यक्ति समान है, समाज में किसी तरह का भेदभाव होना ठीक नहीं है. सामाजिक विषय पर इस गतिविधि को संघ के कार्यकर्ता देशभर में आगे बढ़ा रहे हैं. कृषि कानूनों के मसले पर RSS की ओर से कहा गया कि किसानों को सरकार के साथ बैठकर चर्चा करनी चाहिए, बातचीत से ही समाधान निकलना चाहिए.
 

देखें: आजतक LIVE TV

कोरोना काल में स्वयंसेवकों ने की मदद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में RSS के सह-सरकार्यवाह कृष्णगोपाल ने जानकारी दी कि कोरोना काल में देश का समाज एकजुट होकर सामने आया और हर किसी की मदद करने की कोशिश की. अब इस बैठक में कोरोना काल में स्वयंसेवकों द्वारा जो राहत कार्य किए गए हैं, उसपर चर्चा की गई.

Advertisement

कोरोना काल में RSS के द्वारा बच्चों को पढ़ाने का काम किया. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन शिक्षा, मोबाइल फोन, आइपैड जैसी व्यवस्था भी संघ के द्वारा की गई.

RSS के सह-सरकार्यवाह कृष्णगोपाल ने कहा कि आने वाले वक्त में RSS की ओर से पर्यावरण के विषयों पर फोकस किया जाएगा. जहां लोगों को प्लास्टिक बैन, पेड़ लगाने और जल संरक्षण के बारे में जागरुक किया जाएगा. संघ का फोकस लोगों में अपने परिवार के प्रति प्रेम जगाने, सम्मान करने और एकजुट करने को जागरुक करने पर रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement