Advertisement

बाहुबली दिखाने के बहाने मॉल से फरार हुईं साध्वी जयश्री, 4 पुलिस वाले गिरफ्तार

गुजरात के अहमदाबाद में परोल पर बाहर आई साध्वी जयश्री गिरि फरार हो गई. साध्वी बुधवार को अहमदाबाद के हिमालय मॉल गई थी. जहां बाथरूम जाने का बहाना बनाकर वो फरार हो गई. पालनुपर से गिरफ्तार की गईं साध्वी साबरमती जेल में बंद थीं.

साध्वी जयश्री गिरि साध्वी जयश्री गिरि
गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में परोल पर बाहर आई साध्वी जयश्री गिरि फरार हो गई. साध्वी बुधवार को अहमदाबाद के हिमालय मॉल गई थी. जहां बाथरूम जाने का बहाना बनाकर वो फरार हो गई. पालनुपर से गिरफ्तार की गईं साध्वी साबरमती जेल में बंद थीं.

साध्वी जयश्री गिरि मेडिकल परोल पर बाहर आई थीं. अस्पताल में इलाज के बाद वो फिल्म देखने के बहाने मॉल चली गईं. उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी साथ में गए. मॉल की सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि मॉल पहुंचकर साध्वी ने पहले शॉपिंग की और बॉडी मसाज कराई. इसके बाद वो बाथरूम जाने का बहाना बनाकर पुलिस को चकमा दे गई और वहां से फरार हो गईं. बताया जा रहा है कि साध्वी बाहुबली-2 फिल्म देखने के बहाने मॉल आईं थीं.

इस घटना के बाद पुलिस साध्वी जयश्री गिरि की तलाश में जुट गई है. वहीं अहमदाबाद क्राइम ब्रान्च ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 4 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जबकि 2 साध्वी के साथी हैं.

साध्वी पर हत्या का आरोप
साध्वी जयश्री गिरि पर हत्या का केस चल रहा है. साथ लोगों डराने-धमकाने और ब्याज पर पैसे देने जैसे कई आरोप हैं.
साध्वी के खिलाफ एक व्यापारी की शिकायत पर कार्रवाई की गई थी. कारोबारी ने साध्वी पर 5 करोड़ की ठगी का आरोप लगाया था. साध्वी की गिरफ्तारी के वक्त उनके घर से नोटबंदी के दौरान 2 हजार के करीब 1.5 करोड़ नोट मिले थे. साथ ही ढाई किलो सोना बरामद हुआ था. साध्वी जयश्री गिरि नोटबंदी के बाद लोकसंगीत के कार्यक्रम में गायक पर 2000 के नोट उछालने से चर्चा में आईं थीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement