Advertisement

'कोई हिंदू मंदिर पर हमला करे तो आतंकवाद की तरह एक्शन हो...', US की घटना पर बोले संत वल्लभस्वामी

वडताल स्वामीनारायण मंदिर के संत वल्लभदास स्वामी ने कहा कि मंदिर के बाहर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं. यह साजिश के तहत कार्य किया गया है. हिंदू मंदिर कहीं भी हैं और उन पर कोई भी हमला करता है तो आतंकवाद की तरह ही उस पर एक्शन लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हम ऐसा नहीं कर पाएंगे तो वैश्विक शांति भी हासिल नहीं होगी.

अमेरिका में हिंदू मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं अमेरिका में हिंदू मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं
हेताली शाह
  • अहमदाबाद,
  • 23 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

अमेरिका में हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है. अमेरिकी शहर कैलिफोर्निया के नेवार्क में खालिस्तानियों ने स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे हैं. इस मामले में वडताल स्वामीनारायण मंदिर के संत वल्लभदास स्वामी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मंदिर पर जो हमला हुआ है मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं. मंदिर के बाहर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं. यह साजिश के तहत कार्य किया गया है. हिंदू मंदिर कहीं भी हैं और उन पर कोई भी हमला करता है तो आतंकवाद की तरह ही उस पर एक्शन लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हम ऐसा नहीं कर पाएंगे तो वैश्विक शांति भी हासिल नहीं होगी. 

Advertisement

संत वल्लभदास स्वामी ने कहा कि मंदिर शांति, आस्था और श्रद्धा का केंद्र होता है. उस पर अगर कोई हमला करता है, तो सुरक्षा और शांति के लिए सबसे पहला कर्तव्य सरकार का बनता है और जो सरकार या जो देश सम्मान और सुरक्षा के लिए जाना जाता है, उस देश में भी ऐसा होता है तो यह लोगों के लिए अच्छा संकेत नहीं है. 

उन्होंने कहा कि मैं भगवान परमात्मा स्वामी नारायण और भारत सरकार और अमेरिका सरकार से प्रार्थना करता हूं कि इसका जल्द से जल्द निराकरण हो और सबकी शांति बनी रहे. सबके सबके साथ मिलकर काम करना, यह हम सभी की जिम्मेदारी है.

अमेरिका के हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि खालिस्तानियों ने कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था को निशाना बनाया है. संस्था ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि खालिस्तानियों ने मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे हैं. इस बात की जानकारी नेवार्क पुलिस के साथ-साथ सिविल राइट्स अफसरों को दे दी गई है. मामले की जांच की जाएगी. हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन का कहना है कि वह इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि इस घटना की जांच पुलिस इसे हेट क्राइम मानकर करे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement