Advertisement

बाल कटाने आए युवक ने सलून मालिक को उतारा मौत के घाट, ऑनलाइन मंगवाए चाकू से किए 10 वार

Crime News: आरोपी मोहिद खान इससे कुछ महीने पहले भी दुकान आया था. उस दौरान भी पैसे नहीं दिए थे और हंगामा करते हुए दुकान के कांच तोड दिए थे. मोहिद ने हत्या करने के लिए चाकू ऑनलाइन मंगवाया था

प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI) प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद ,
  • 30 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

Gujarat News: अहमदाबाद शहर के वटवा इलाके में बाल कटवाने के बाद दुकानदार की दस से ज्यादा बार चाकू मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था और उससे पूछताछ करके पूरे मामले की गुत्थी सुलझाई. 

दरअसल, बीते सप्ताह वटवा के कलापी हेयर सलून में आरोपी मोहिद खान बाल कटवाने गया था और उसके बाद जब सलून मालिक वसीम अहमद ने पैसे मांगे तो मोहिद ने देने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच उग्र बहस हुई और जो हाथापाई में बदल गई. मोहिद ने अपना आपा खोते हुए चाकू निकालकर वसीम पर 10 बार वार किया और उसकी हत्या कर दी. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि वसीम के भाई ने शिकायत दी थी कि आरोपी मोहिद इससे कुछ महीने पहले भी दुकान आया था. उस दौरान भी पैसे नहीं दिए थे और हंगामा करते हुए दुकान के कांच तोड दिए थे. मोहिद ने हत्या करने के लिए चाकू ऑनलाइन मंगवाया था और हत्या के वक्त वह इतना आवेश में था कि उसे पकडने के लिए 3-4 लोगों की जरूरत पड़ी थी. 

पुलिस ने अभी तो आरोपी को गिरफ्तार करके कानूनी कारवाई की है, लेकिन यह बात समझ से परे है कि हक के पैसे मांगने पर दुकानदार की हत्या क्यों की गई? पुलिस पूछताछ में भी उसने कोई दूसरी वजह नहीं बताई है. पुलिस ने दुकान से चाकू समेत दूसरे सबूक इकट्ठा करके जांच आगे बढ़ाई है. दुकान मालिक वसीम अपने परिवार का गुजारा इसी दुकान से करता था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement