Advertisement

गुजरात के इस हिल स्टेशन पर सेल्फी लेना पड़ेगा भारी, हो सकती है जेल

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, हिल स्टेशन पर सेल्फी लेने और फोटोग्राफी करने पर पाबंदी लगाई गई है. अगर आप सेल्फी लेते पकड़े गए या किसी ने आपकी शिकायत पुलिस से कर दी तो आपको कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. 

सेल्फी ली तो होगी कार्रवाई (फाइल फोटो) सेल्फी ली तो होगी कार्रवाई (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST
  • कलेक्टर ने जारी किया नोटिफिकेशन
  • धारा 188 के तहत होगी कार्रवाई

गुजरात के एक मात्र हिल स्टेशन सापुतारा में सेल्फी लेना भारी पड़ेगा. इन दिनों यहां सेल्फी पर पाबांदी लगा दी गई है. सापुतारा, डांग जिले में आता है, जहां के कलेक्टर द्वारा इस बाबत नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, हिल स्टेशन पर सेल्फी लेने और फोटोग्राफी करने पर पाबंदी लगाई गई है. अगर आप सेल्फी लेते पकड़े गए या किसी ने आपकी शिकायत पुलिस से कर दी तो आपको कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisement

सापुतारा की पहाड़ियां और घने जंगल के बीच वाटर फॉल्स लोगों को बेहद आकर्षित करते हैं. इसी वजह से न केवल गुजरात बल्कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोग बारिश की मौसम में यहां घूमने आते हैं. मॉनसून के वक्त कई बार सेल्फी के चक्कर हादसे भी हुए हैं.  

ऐसे हादसे ना हों, इसलिए जिले के एडिश्नल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट टीके डामोर द्वारा जारी की गई एक सार्वजनिक अधिसूचना के जरिए सेल्फी पर रोक लगाने की जानकारी दी गई. ऐसा करने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगा. साथ ही 200 रुपये फाइन या एक महीने तक जेल जाने की नौबत आ सकती है.

दरअसल, कोरोना प्रतिबंध हटाए जाने के बाद डांग में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, लेकिन इस बार प्रशासन पहले से मुस्तैद हो गया है. इससे पहले साल 2019 में प्रशासन ने वाघई-सपुतारा हाईवे और वॉटर फॉल्स पर सेल्फी लेने पर रोक लगाई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement