Advertisement

शिवभक्ति इतनी कि बेटे के सिर पर बनवा दिया 'ॐ' का डिजाइन, महज 4 वर्ष का है कबीर

शिवरात्रि के इस पावन मौके पर गुजरात के सूरत में एक छोटे बच्चे ने अपने सिर के बालों में 'ओम' बनवाकर अपनी शिवभक्ति दर्शाई है. महज चार साल की उम्र का कबीर मोजिला अपने पिता के साथ सूरत में एक सैलून में गया था और वहां पर इसने अपने बाल में ओम बनवाया.

सूरत में 4 साल के बच्चे के सिर पर बनवाया ओम सूरत में 4 साल के बच्चे के सिर पर बनवाया ओम
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 18 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

महाशिवरात्रि के पावन पर्व हर भक्त अपने-अपने तरीके से भगवान शिव की भक्ति कर रहा है. शिवरात्रि के इस पावन मौके पर गुजरात के सूरत में एक छोटे बच्चे ने अपने सिर के बालों में 'ओम' बनवाकर अपनी शिवभक्ति दर्शाई है. महज चार साल की उम्र का कबीर मोजिला अपने पिता के साथ सूरत में एक सैलून में गया था और वहां पर इसने अपने बाल में ओम बनवाया.

Advertisement

कबीर के पिता धर्मेश मौजीला ने बताया कि वे शिव भक्त हैं और भगवान शिव से संबंधित हर त्योहार को शिव आराधना कर मनाते हैं. उसी राह पर वह अपने बच्चे कबीर को भी ले जा रहे हैं. सैलून में वह अपने बच्चे की मर्जी से लेकर आए हैं और उसी की मर्जी से शिव शक्ति का प्रतीक ओम बनवाया है.

शिवभक्ति हैं कबीर के पिता

धर्मेश ने आजतक से बातचीत के दौरान कहा, मैं भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त हूं. शिव की पूजा और आराधना करता हूं. पूरा सावन महीना भी मनाता हूं. आज महाशिवरात्रि है तो मैं हर शिव रात्री को अपने सिर में ओम ड्रॉ करवाता हूं. इस बार मेरे बेटे की ओम ड्रॉ करवाने की इच्छा हुई तो उसे लेकर आया हूं. मेरा बेटा सिर्फ चार साल का है.

Advertisement

सैलून का सबसे छोटा कस्टमर है कबीर

वहीं सैलून में काम करने वाले धवल मैसूरिया ने बताया कि कबीर के सिर पर यह ओम की डिजाइन उन्हीं ने बनाई है. वे बोले ऐसे कई लोग हमारे यहां स्टाइल करवाने आते हैं, लेकिन उसके पापा मेरे पास पहले से आते हैं. इस बार वह अपने बेटे को ओम बनाने के लिए लेकर आएं. यह हमारी दुकान का सबसे छोटा कस्टमर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement