Advertisement

सूरत में गिरी पांच मंजिला इमारत, 7 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य में जुटी NDRF और SDRF की टीम

सूरत में शनिवार को छह मंजिला इमारत ढह गई. बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. अब तक टीम ने 7 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि एक महिला घायल अवस्था में मिली है, जिसकी हालत स्थिर है. पुलिस ने बताया कि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर और पुलिस की टीम अभी बचाव कार्य में जुटी हुईं हैं.

सूरत में गिरी पांच मंजिला इमारत, 7 लोगों की मौत. (Photo Source @Social Media) सूरत में गिरी पांच मंजिला इमारत, 7 लोगों की मौत. (Photo Source @Social Media)
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 07 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

सूरत के सचिन इलाके में शनिवार को एक पांच मंजिला इमारत ढह गई. इमारत के गिरने के बाद से एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. टीम ने अब तक 7 लोगों के शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया है. अभी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंकाएं हैं.

इस हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी, सूरत महानगर पालिका के मेयर दक्षेश मावानी, डिप्टी मेयर नरेंद्र पाटिल, बीजेपी विधायक संदीप देसाई और विपक्ष के नेता पायल साकरिया समेत अन्य नेता भी मौके पर पहुंच गए. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को सचिन इलाके में एक छह मंजिला बिल्डिंग धराशाई हो गई. टीम ने अब तक तीन शवों को निकाला जा चुका है, जबकि कई लोगों के अभी मलबे में फंसे होने की आशंकाएं हैं.

सूरत के चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारीक का कहना है कि रात भर सर्च ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के दौरान एक महिला की आवाज आ रही थी तो एक फायर कर्मी को अंदर भेजकर महिला को खींचकर बाहर निकाला. अब तक टीम ने सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक किसी के भी लापता होने की जानकारी सामने नहीं आई है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है कि कोई व्यक्ति लापता तो नहीं है.  

#UPDATE | Gujarat: Chief Fire Officer, Surat, Basant Pareek says, "...The search operation continued throughout the night. Seven dead bodies have been recovered..." https://t.co/HVUp7jB6ro pic.twitter.com/X6ojSZAu1a

Advertisement
— ANI (@ANI) July 7, 2024

निगम ने जारी किया नोटिस

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम गहलोत का कहना है, "एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम अभी-भी राहत और बचाव अभियान जुटी हैं. बिल्डिंग में 5 फ्लैट में लोग रह रहे थे. कई लोगों के अंदर फंसे होने की संभावना बताई गई थी, जिसमें से 7 के शव बरामद कर लिए गए हैं. एक  महिला घायल मिली थी, जिसकी हालत अब स्थिर है. मकान की स्थिरता के संबंध में निगम की ओर से नोटिस जारी किया था. मौके पर FSL की टीम भी जांच कर रही है. पुलिस इसमें FIR दर्ज कर कार्रवाई करेगी.

जारी है राहत और बचाव कार्य

पुलिस ने अनुसार, यह पांच मंजिला इमारत 2017 में बनाई गई थी और 2024 में धराशाई हो गई है. 32 फ्लैटों वाली इस बिल्डिंग में रहने वाले ज्यादातर परिवार किराए से रहते थे, जिसमें ज्यादातर श्रमिक थे. लेकिन आधिकारिक रूप से इस मलबे में कितने परिवारों के लोग फंसे हैं, इस बारे में कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं मिली सकी है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबे से एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सूरत फायर विभाग की टीम, पुलिस की टीम और एनडीआरएफ की टीम इस राहत और बचाव में जुटी हुई हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement