Advertisement

गुजरात में शराब तस्करों की गुंडागर्दी...बीच सड़क पर इंस्पेक्टर को रौंदा

गुजरात के सुरेंद्रनगर के दसाड़ा के पास स्टेट मॉनिटरिंग सेल के पीएसआई जेएम पठान की देर रात 2.30 बजे शराब तस्कर की कार को रोकने की कोशिश में मौत हो गई. वो क्रेटा गाड़ी को रोकने की कोशिश में थे, कि तभी बीच में एक ट्रेलर आ गया जिसकी चपेट में पीएसआई आ गए और उनकी मौत हो गई. इस हादसे में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. 

स्टेट मॉनिटरिंग सेल के पीएसआई जेएम पठान स्टेट मॉनिटरिंग सेल के पीएसआई जेएम पठान
अतुल तिवारी
  • सुरेंद्रनगर,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

गुजरात के सुरेंद्रनगर के दसाड़ा के पास स्टेट मॉनिटरिंग सेल के पीएसआई जेएम पठान की देर रात 2.30 बजे शंकास्पद शराब तस्कर की कार को रोकने की कोशिश में मौत हो गई. वो क्रेटा गाड़ी को रोकने की कोशिश में थे, जिसके बीच में पीएसआई की गाड़ी आ गए और उनकी मौत हो गई. इस हादसे में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए जिनका इलाज वीरमगाम स्थित अस्पताल में हो रहा है. 

Advertisement

शराब तस्करों की मिली थी जानकारी

स्टेट मॉनिटरिंग सेल के पीएसआई जेएम पठान को जानकारी मिली थी कि दसाडा से पाटड़ी रोड पर कठाडा गांव के पास से क्रेटा कार से शराब तस्कर निकलने वाले है. जिसके बाद वो अपनी टीम को लेकर रोड ब्लॉक करके शराब तस्कर के इंतेजार में थे. देर रात 2.30 बजे जब शंकास्पद शराब तस्कर की क्रेटा कार को पीएसआई ने रोकने की कोशिश की, लेकिन शराब तस्कर उनकी गाड़ी को रौंदते हुए चले गए और पीएसआई गंभीररूप से चोटिल हुए और इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित किया गया.

स्टेट मॉनिटरिंग सेल के पीएसआई जेएम पठान की मौत और दो पुलिसकर्मियों के घायल होने को लेकर सुरेंद्रनगर के दसाडा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल शंकास्पद शराब तस्कर की क्रेटा कार और ट्रेलर चालक फरार हैं. दसाडा पुलिस, एलसीबी, एसओजी ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

गृह राज्य मंत्री ने जताया शोक

गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट करके स्टेट मॉनिटरिंग सेल के पीएसआई जेएम पठान की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, 'सुरेंद्रनगर जिले में दसाडा - पाटड़ी रोड पर शराब से भरी शंकास्पद गाड़ी को पकड़ते समय स्टेट मॉनिटरिंग सेल के आशास्पद अधिकारी पीएसआई जेएम पठान की रोड एक्सीडेंट में मौत हुई है. गुजरात पुलिस ने एक बहादुर कर्मनिष्ठ अधिकारी को खोया है. शराबबंदी के सामने की लड़ाई में अपना जीवन न्योछावर करने वाले बहादुर अधिकारी को श्रद्धांजलि. उनके परिवार को हृदय से सांत्वना.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement