Advertisement

सूरत: ऑनलाइन ऑर्डर का पेमेंट लेकर लापता हो जाता था ठग, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

गुजरात के सूरत में पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो लोगों को सस्ते कपड़ों का ऑफर देकर उनसे ऑर्डर और पेमेंट लेता था और फिर लापता हो जाता था. पुलिस ने आरोपी के खातों से करोड़ों रुपये के लेन-देन का पता लगाया है.

पुलिस ने ठग को किया गिरफ्तार पुलिस ने ठग को किया गिरफ्तार
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

ऑनलाइन पेमेंट ने जहां एक तरफ लोगों की राह आसान की है वहीं दूसरी तरफ इसने कुछ मुश्किलें भी बढ़ा दी है. इसके बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही ऑनलाइन ठगी के मामलों में भी वृद्धि हो रही है. 

एक ऐसा ही मामला गुजरात के सूरत से सामने आया हैं. सूरत पुलिस ने एक ऐसे ऑनलाइन ठग को गिरफ्तार किया है जो गुजरात भर में ऑनलाइन पेमेंट लेने के बावजूद लोगों को सामान नहीं भेजता था.

Advertisement

ऑनलाइन ठगी करने वाले शख़्स के अलग-अलग बैंक अकाउंट से करोड़ों रुपये का ट्रांजिक्शन होने की जानकारी सामने आने के बाद इन खातों को फ्रीज कर दिया गया है.

खटोदरा थाना पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किए गए इस ठग का नाम सूफ़ियान साजिद रंगुनवाला है. सूफ़ियान साज़िद रंगुनवाला इंस्टाग्राम पर खुद की आईडी बनाकर लोगों को ऑनलाइन कपड़ा और अन्य सामान बेचने की पेशकश करता था. 

वो लोगों से ऑर्डर हासिल कर क्यूआर कोड भेजकर ऑनलाइन पेमेंट ले लेता था. उसके बाद वह किसी से संपर्क में नहीं आता था. इस ठग को लेकर पुलिस को 29 दिसंबर 2022 को शिकायत मिली थी कि उसने एक महिला से ऑनलाइन पेमेंट लेने के बावजूद कपड़ा नहीं भेजा है.

शुरूआती दौर में पुलिस को नहीं पता था कि महिला के साथ ऐसी धोखाधड़ी किसने की है. पुलिस ने उस वक्त मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी थी. जांच के दौरान पुलिस गोपीपुरा इलाके में रहने वाले सूफियान साजिद रंगुनवाला तक पहुंच गई.
 
पुलिस को उसके 12 बैंक खातों की जानकारी मिली जिसमें करोड़ों रुपये का लेन-देन का हिसाब किताब मिला. साथ ही युवक के पास से 33 मोबाइल फोन, 38 सिमकार्ड और 40 हजार नकद सहित 2,39,600 का सामान भी पुलिस बरामद किया है.

Advertisement

आरोपी के मोबाइल से 25 हजार मोबाइल नंबर भी मिले है. इन नंबर को वह व्हाट्सएप के माध्यम से इस्तेमाल करता था और कपड़ों पर भारी छूट का ऑफर देकर ग्राहकों को फंसाता था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement