Advertisement

गुजरात की सड़कों पर स्कूटर चलाती नजर आईं स्मृति, दलित के घर किया भोजन

गुजरात में इस वर्ष के अंत में होनेवाले गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजपी के तमाम नेताओं ने माहौल बनाना शुरू कर दिया है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज नया भारत मंथन कार्यक्रम के लिये सूरत पहुंचीं. वहां स्कूटर रैली में खुद स्कूटर चलाने के साथ-साथ दलित के घर पर भोजन किया.

स्मृति ईरानी स्मृति ईरानी
गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

गुजरात में इस वर्ष के अंत में होनेवाले गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजपी के तमाम नेताओं ने माहौल बनाना शुरू कर दिया है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज नया भारत मंथन कार्यक्रम के लिये सूरत पहुंचीं.

सूरत पहुंची केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के स्वागत के लिए वहां स्कूटर रैली आयोजित की गई थी. इस रैली में खुद स्मृति इरानी ने भी स्कूटर चलाया.  ट्रैफिक के नियमों का पालन करते हुए स्कूटर चलाते वक्त हेलमेट भी पहनी. रैली के बाद दोपहर में वो सूरत के ही कतारगांव में एक दलित के घर खाने पहुंचीं. उनके घर खाने के चलते पूरा दलित परिवार ओर सरकारी अमला तैयारी में जुटा हुआ था.

Advertisement

इस बीच सूरत के कतारगाम इलाके की एक सोसाइटी में नगरनिगम के कर्मचारियों द्वारा सोसाइटी के भीतर साफ सफाई और कीटनाशक पावडर का छिड़काव मंत्रीजी के लिये किया गया. सफाई के साथ-साथ दरवाजे पर तोरण और बंद पड़ी ट्यूबलाइट्स मरम्मत की गईं. दरवाजे पर रंगोली सजाई गई. सरकारी दलित बस्ती में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पहुंचने पर मेहमाननवाज़ी में कोई कोर कसर न छूटे इसका खास ख्याल रखा गया. चार प्रकार की सब्जियां भी बनाई गईं. विशेष प्रकार की काठियावाड़ी मिठाइयां भी बनाई गईं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के दलित के घर खाने की बात को लेकर भले ही उनकी मेहमाननवाजी करने वाले इसे पार्टी में ऊंच-नीच का फर्क न होने की बात कर रहे हों लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले बड़े नेताओं का दलित प्रेम इस बात की तरफ इशारा तो जरूर कर रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement