Advertisement

किन्नर बनकर ऑटो और बाइक से शराब की तस्करी, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़े 5 तस्कर

सूरत पुलिस की पीसीबी टीम को कुछ ऐसे शराब तस्करों को बारे में जानकारी मिली थी, जो किन्नरों का भेष-भूषा धारण कर शराब की तस्करी करते हैं. इसी जानकारी के आधार पर पीसीबी टीम ने जेनिश जगदीश भाई भावनगरी और दूसरे अकबर एहसान शेख को पकड़ा था. यह दोनों सूरत के नानपुरा माछीवाड़ इलाके में रह रहा था.

पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर. पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर.
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 08 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

गुजरात में शराबबंदी है, लेकिन शराबबंदी वाले गुजरात में शराब की तस्करी के लिए तस्कर नई नई तरकीब अपनाते रहते हैं. एक ऐसी ही अनोखी तरकीब का खुलासा सूरत पुलिस ने किया है. सूरत पुलिस ने ऑटो और बाइक पर शराब की तस्करी करने वाले पांच लोगों को पकड़ा है. इनमें दो किन्नर है, वो भी नकली वाले.  

दरअसल, सूरत पुलिस की पीसीबी टीम को कुछ ऐसे शराब तस्करों को बारे में जानकारी मिली थी, जो किन्नरों का भेष-भूषा धारण कर शराब की तस्करी करते हैं. इसी जानकारी के आधार पर पीसीबी टीम ने जेनिश जगदीश भाई भावनगरी और दूसरे अकबर एहसान शेख को पकड़ा था. यह दोनों सूरत के नानपुरा माछीवाड़ इलाके में रहता था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- गुजरात: कार में GPS जैमर लगा कर ला रहा था शराब, पुलिस ने ऐसे पकड़ा  

'दमन से ऑटो में सवार होकर लाते थे शराब'

दोनों किन्नर का भेष धारण कर सूरत से दमन तक ऑटो में सवार होकर जाते थे और वहां से ऑटो में शराब भरकर सूरत में बेचते थे. इन दोनों नकली किन्नरों के अलावा पुलिस ने ऑटो चालक अभय तीर्थराज सिंह, शराब खरीदने आए प्रशांत कहार और गुंजन जीतू भाई कहार को पकड़ा है. शराब तस्करों की हरकत पर पुलिस को शक न हो इसलिए उन्होंने किन्नर का वेश भूषा धारण किया था.

मामले में डीसीपी ने कही ये बात

सूरत पुलिस के डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि जेनिश जगदीश भावनगरी और अकबर एहसान शेख दोनों नकली किन्नर की वेशभूषा धारण करके ऑटो चालक अभय तीर्थराज सिंह के ऑटो में सवार होकर शराब लेने के लिए सूरत से दमन जाते थे. किन्नर का भेष भूषा इसलिए धारण करते थे, जिससे इन्हें आते जाते वक्त कोई पकड़ न सके और कोई इन पर शक न करें.

Advertisement

'31 हजार 800 रुपये की शराब जब्त'

इन सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 31 हजार 800 रुपये की शराब जब्त की है और ऑटो मोपेड सब मिलाकर 3 लाख का  सामान जब्त किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में नकली किन्नरों ने बताया कि वह पिछले तीन चार महीने से नकली किन्नर बनकर सूरत से दमन जाकर शराब की तस्करी करके सूरत लाते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement