Advertisement

सोमनाथ मंदिर को दीयों से सजाया गया, शहीदों के लिए की गई प्रार्थना

दिवाली के मौके पर सोमनाथ महादेव के मंदिर परिसर को दीपकों से पूरी तरह से सजाया गया. इस मौके पर दर्शन के लिए आए श्रधालुओं ने शहीदों को याद किया और उनके लिए प्रार्थना की.

सोमनाथ महादेव मंदिर सोमनाथ महादेव मंदिर
गोपी घांघर/अमित रायकवार
  • अहमदाबाद,
  • 31 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

दिवाली के मौके पर सोमनाथ महादेव के मंदिर परिसर को दीपकों से पूरी तरह से सजाया गया. इस मौके पर दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं ने शहीदों को याद किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

शहीदों को याद किया
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले काफी समय से तनाव चल रहा है और बॉर्डर सैनिक तैनात हैं. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हो रही है. जिसमें कई जवानों के मारे जाने की खबर भी है. ऐसे में लाखों दीयों से सजाए गए सोमनाथ मंदीर में शहीदों की आत्मा के लिए प्रार्थना की जा रही है.

Advertisement

बड़ी तादात में मंदिर आए श्रद्धालु
गुजराती नये साल के मौके पर महादेव के मंदीर में बड़ी तादात में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. दिवाली से पांच दिन पहले से ही मंदिर को दियों और फूलों से जाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement