Advertisement

गुजरात: सूरत में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, सफर कर रहे थे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी

सोमवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी गुजरात दौरे पर पहुंचे. इस बीच जिस वंदे भारत ट्रेन में वह सफर कर रहे थे, उस पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया. जिसमें ट्रेन का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है. इसकी जानकारी खुद ओवेसी की पार्टी के नेता वारिस पठान ने ट्वीट करते हुए दी है.

AIMIM नेता वारिस पठान ने ट्वीट कर दावा किया है AIMIM नेता वारिस पठान ने ट्वीट कर दावा किया है
संजय सिंह राठौर
  • अहमदाबाद,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:31 AM IST

गुजरात चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. बड़े-बड़े नेता इन दिनों गुजरात के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी गुजरात दौरे पर पहुंचे. इस बीच जिस वंदे भारत ट्रेन में वह सफर कर रहे थे, उस पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया. जिसमें ट्रेन का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है. इसकी जानकारी खुद ओवेसी की पार्टी के नेता वारिस पठान ने ट्वीट करते हुए दी है. उन्होंने दावा किया कि कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया.

Advertisement

वारिस पठान ने अपने ट्वीट में कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ट्रेन का शीशा टूटा हुआ दिखा रहा है. साथ ही ट्रेन में असदुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान समेत अन्य लोग नजर आ रहे हैं. अपने ट्वीट में पठान ने लिखा, "आज शाम जब हम असदुद्दीन ओवैसी, साबिर काबलीवाला और AIMIM की राष्ट्रीय टीम के साथ सूरत के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे, तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर ज़ोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया."

बता दें कि AIMIM ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. पार्टी ने पिछले महीने के अंत में पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. इनमें सूरत पूर्व सीट से वसीम कुरैशी, लिंबायत सीट से अब्दुल बशीर, जमालपुर खड़िया सीट से साबिर काबलीवाला, दानिलिमदा सीट से कौशिका परमार और बापूनगर सीट से शाहनवाज खान को चुनावी मैदान में उतारा गया है. ओवैसी का कहना है कि एआईएमआईएम गुजरात के लोगों की मजबूत और स्वतंत्र आवाज बनकर उभरेगी.

Advertisement

दो चरणों में होगा गुजरात चुनाव

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे. इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं. मतदान के बेहतर अनुभव के लिए, 1274 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला और सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा. 182 मतदान केंद्रो पर मतदाताओं का लोक निर्माण विभाग स्वागत करेगा. पहली बार 33 मतदान केंद्रों की स्थापना और प्रबंधन सबसे कम उम्र के मतदान कर्मचारी करेंगे.

दोबारा सत्ता पर काबिज होगी बीजेपी?

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर एंटी इनकंबेंसी जैसे फैक्टर्स को बेअसर करते हुए दोबारा सत्ता पर काबिज होने की चुनौती है. पार्टी ने गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 160 प्लस पर जीत का लक्ष्य रखा है. कांग्रेस एक बार फिर बीजेपी से मुकाबले के लिए कमर कस चुकी है. वहीं, आम आदमी पार्टी गुजरात की जनता के सामने नए विकल्प के तौर पर उपलब्ध होगी. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कड़ी चुनौती दी थी, लेकिन बीजेपी अपनी सत्ता बचाए रखने में सफल रही थी. तब बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं. अन्य के खाते में 6 सीटें गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement