Advertisement

रिक्शा चलाने वाला प्रेमी रात में वीडियो कॉल से रखता था प्रेमिका पर नजर, महिला कांस्टेबल ने लगाई फांसी, प्रेमी ने भी किया सुसाइड

आरोपी जसवंत राठौर और पुलिस कांस्टेबल ललिता एक ही गांव के रहने वाले हैं. जसवंत के दो संतान हैं, इसके बावजूद ललिता के साथ आरोपी का प्रेम प्रसंग था. रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले जसवंत को ये कतई पसंद नहीं था कि उसकी प्रेमिका ललिता पुलिस में नौकरी करे.

महिला पुलिस कांस्टेबल ललिता परमार ने की खुदकुशी महिला पुलिस कांस्टेबल ललिता परमार ने की खुदकुशी
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

गुजरात के अहमदाबाद में एक महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि मृतका ने शादीशुदा प्रेमी से तंग आकर यह कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मौके से 2 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है. हैरान कर देने वाली बात यह रही कि प्रेमिका के सुसाइड के बाद उसके प्रेमी जसवंत राठौर ने भी खुदकुशी कर ली. 

Advertisement

पुलिस कांस्टेबल ललित परमार ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि 'मैं आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो चुकी हूं, क्योंकि मैं अपनी जिंदगी से थक चुकी हूं, मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है, जो मुझसे सही नहीं जा रही है. जसवंत मुझे नौकरी नहीं करने देता और न ही ठीक तरीके से जीने दे रहा है, वो गाली देता है, जसवंत राठौर ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी है.

महिला पुलिस कांस्बेटल बने फांसी लगाकर की खुदकुशी

मृतका ललिता परमार की पहली पोस्टिंग अहमदाबाद के पालडी पुलिस स्टेशन में थी. वो पिछले दो महीने से यहां काम कर रही थी. लेकिन उसके शादीशुदा प्रेमी जसवंत राठौर को ललिता का पुलिस में नौकरी करना पसंद नहीं था. वह उस पर नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहा था. जसवंत राठौर पुलिसकर्मी ललिता पर शक भी करता था. इतना ही नहीं, वह वीडियो कॉल के जरिए रातभर उसकी जासूसी भी करता था कि कहीं ललिता का किसी अन्य पुरुष से प्रेम प्रसंग तो नहीं चल रहा है. जिसकी वजह से ललिता मानसिक तौर पर काफी परेशान थी. 

Advertisement

इस मामले पर मानव व्यवहार और संबद्ध विज्ञान संस्थान (IHBAS) के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर उदय कुमार सिन्हा का कहना है कि बहुत सारे लोगों की पर्सनेलिटी शक करने वाली होती है. इसे पर्सनेलिटी डिसऑर्डर कहते हैं. खासतौर पर  जब इंटिमेट रिलेशनशिप में पर्सनेलिटी का कैरेक्टरिस्टिक आती है तो मॉनिटरिंग शुरू होती है. लेकिन जब कोई शख्स 19 साल तक इस तरह की रिलेशनशिप में रहा है तो प्रॉब्लम एक तरफ से नहीं दोनों तरफ से कुछ न कुछ होगी. कई बार कुछ लोगों को मॉनिटरिंग अच्छी लगती है. ऐसे मामलों में यह पता लगना कि शख्स नॉर्मल है या नहीं चुनौतीपूर्ण होता है.

प्रोफेसर डॉक्टर उदय कुमार सिन्हा (IHBAS)

 

हर आदमी किसी न किसी पर थोड़ा बहुत शक करता है. लेकिन कोई इस हद तक शक करने लगे कि किसी की प्राइवेसी खराब होने लगे तो तो बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है. फिर दो लोगों का एक साथ रहना मुश्किल हो जाता है. मृतक लड़की को इस बार में कब जानकारी हुई कि उसका इस रिश्ते में दम घुटने लगा था. इसे जानना भी बेहद जरूरी है.  लड़की ने सुसाइड किया अब बहुत हो गया है, उसकी पर्सनल बातचीत क्या रही होगी यह हममें से कोई नहीं जानता है. ऐसा भी हो सकता है कि शख्स उसे किसी तरह की धमकी दे रहा हो. 

Advertisement

 

पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की

बता दें, आरोपी जसवंत राठौर और ललिता एक ही गांव के रहने वाले हैं. ललिता 10 साल बड़े शादीशुदा जसवंत से प्रेम करती थी. दोनों का पिछले 19 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जसवंत के दो संतान हैं इसके बावजूद ललिता के साथ जसवंत का प्रेम प्रसंग था. रिक्शा चलाकर परिवार पालने वाले जसवंत को ये कतई पसंद नहीं था कि उसकी प्रेमिका ललिता पुलिस में नौकरी करे. प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी के भी सुसाइड के बाद हर कोई हैरान है. 

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement