Advertisement

गुजरात: ग्लैमर की दुनिया का छोड़ चुनावी मैदान में उतरी सुपरमॉडल, सरपंच बनने के लिए मांग रही वोट

ऐश्रा पटेल एक सुपर मॉडल हैं. उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2010 में भाग लिया था और चह फोर्ड सुपरमॉडल 2009 प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप रह चुकी हैं. मॉडलिंग और ग्लैमर की दुनिया को छोड़ ऐश्रा ने गांव की सरपंच के लिए चुनाव नामांकन दाखिल किया और कहा कि गांव का विकास करना प्राथमिकता है.

सुपरमॉडल सरपंच बनने के लिए अपने गांव के घर-घर जाकर वोट मांग रही हैं.   सुपरमॉडल सरपंच बनने के लिए अपने गांव के घर-घर जाकर वोट मांग रही हैं.
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:45 AM IST
  • मुंबई में मॉडलिंग करती हैं ऐश्रा पटेल
  • लॉकडाउन में गांव में बिताया वक्त
  • अब गांव का विकास प्राथमिकता

गुजरात की ग्राम पंचायतों में इन दिनों चुनावी माहौल है. राज्य की 6000 पंचायतों में चुनाव होना है जिसके लिए चुनाव प्रचार काफी तेज चल रहा है. इसी चुनावी मैदान में अब मुंबई की एक मॉडल उतरी हैं और वह सरपंच बनने के लिए अपने गांव के घर-घर जाकर वोट मांग रही हैं.   

छोटा उदयपुर जिले की संखेडा तहसील के कावीठा गांव में पहली बार सरपंच पद के लिए जनरल केटेगरी की महिला सीट मिली है. मुंबई में मॉडलिंग करने वाली ऐश्रा पटेल इसी गांव की रहने वाली हैं, इसलिए अब वह सरपंच के चुनाव में हाथ आजमाने उतरी हैं. मॉडल ऐश्रा पटेल करीब 100 अलग-अलग ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग करती हैं.  

Advertisement

कोरोना काल में देखी गांव की परेशानी

चुनाव में सरपंच पद के लिए अपना पर्चा दाखिल करने वाली ऐश्रा पटेल का कहना है, लॉकडाउन में मैंने काफी वक्त अपने गांव में बिताया. यहां कुछ लोगों को कोरोना हुआ था, उनके पास न तो पैसे थे और न ही उन्हें इस संक्रामक बीमारी को लेकर कुछ पता चल पा रहा था. तब मैंने अपनी ओर से जितनी हो सकती थी, उतनी इनकी मदद की. 

गांव में चुनाव प्रचार करती हुईं ऐश्रा पटेल.

तभी होगा लोगों का विकास

मॉडल ऐश्रा ने बताया कि इस गांव में ज़्यादातर लोग सिर्फ किसान हैं और हर रोज किसी न किसी समस्या से लड़ते रहते हैं. यह देख मैंने सोचा कि इनके लिए कुछ करना चाहिए और अगर गांव का विकास होगा तभी लोग का विकास होगा. 

सरपंच का कोई मैनेजमेंट नहीं

Advertisement

सरपंच पद की उम्मीदवार का कहना है, मैंने दुनिया के कई देश में घूमे हैं. दुनिया तो काफ़ी आगे बढ़ गई है, लेकिन मेरा गांव आगे नहीं बढ़ा है. मुझे लगा कि इन लोगों के लिए कुछ करना चाहिए, इसलिए मैंने गांव की मुखिया बनने का फ़ैसला लिया है.' उन्होंने बताया कि गांव के मौजूदा सरपंच का कोई मैनेजमेंट नहीं है, उसका काम कोई और देखता है, ऐसे में विकास मेरी पहली प्राथमिकता हैं. 

सरपंच पद के लिए समर्थकों के संग वोट मांगने निकली ऐश्रा

घर-घर जाकर चुनाव प्रचार

ऐश्रा पटेल का कहना है, 'मैं चाहती हूं कि यहां गांव में ही बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, यहां के लोगों को सरकारी सभी योजनाओं का फ़ायदा मिले. यही नहीं, जिन लोगों को काम नहीं मिलता है, उन्हें मनरेगा के तहत रोज़गार प्राप्त हो.' मॉडलिंग को छोड़ ऐश्रा अब अपने गांव का विकास करना चाहती हैं और इसी उम्मीद में वह गांव के लोगों के बीच घर-घर जाकर चुनाव प्रचार भी कर रही हैं, और उन्हें उम्मीद है कि गांव के लोग उस पर जरूर भरोसा करेंगे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement