Advertisement

सूरत बीजेपी ने पोस्टर में नरेंद्र मोदी को बताया 'मुख्यमंत्री', वायरल हुई फोटो

पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इसे तत्काल हटा लिया गया है और नए पोस्टर लगा दिए गए हैं. लेकिन पोस्टर की तस्वीर बीजेपी के अधि‍कारियों के लिए जी का जंजाल बन गया है.

सूरत में लगा पोस्टर, जिसे अब हटा लिया गया है सूरत में लगा पोस्टर, जिसे अब हटा लिया गया है
गोपी घांघर
  • सूरत,
  • 16 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपना 67वां जन्मदिन गुजरात मनाएंगे. जाहिर तौर पर इसको लेकर गुजरात बीजेपी में काफी उत्साह है. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले ही गुजरात खासकर सूरत में प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने के लिए बड़े-बड़े बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं. लेकिन इसे अतिउत्साह कहें या गलती सूरत बीजेपी ने पोस्टर में नरेंद्र मोदी को 'माननीय मुख्यमंत्री' बता दिया है.

Advertisement

सूरत बीजेपी की ओर से लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है, 'माननीय मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को 67वें जन्मदिन पर 11248 दिव्यांग बच्चों की मदद करने के लिए अभिनंदन....' पोस्टर के नीचे भातीय जनता पार्टी, सूरत महानगर लिखा गया है.

दूसरी ओर, पोस्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इसे तत्काल हटा लिया गया है और नए पोस्टर लगा दिए गए हैं. लेकिन पोस्टर की तस्वीर बीजेपी के अधि‍कारियों के लिए जी का जंजाल बन गया है.

गौरतलब है कि सूरत से महज 40 किमी कि दूरी पर ही नवसारी है. प्रधानमंत्री जन्मदिन पर अपनी पूरी शाम यहां 11000 दिव्यांग बच्चों के साथ बिताने वाले हैं. जब सूरत बीजेपी से इस बाबत सवाल किया गया तो जवाब मिला, 'सभी पोस्टर को हटा दिया गया है. उनकी जगह नए बैनर लगा दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement