Advertisement

सूरत के मॉल में बम प्लांट होने का मिला ईमेल, लोगों को बाहर निकालकर ली गई तलाशी

सूरत के मॉल में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां के कर्मियों को मॉल में बम प्लांट होने का ईमेल मिला. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले मॉल को खाली कराया. फिलहाल मॉल में कोई नहीं है. पुलिस मॉल के चप्पे की जांच कर रही है और बम तलाशने में जुट गई है.

इसी मॉल में बम होने की है सूचना इसी मॉल में बम होने की है सूचना
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

सूरत शहर के डुमस एयरपोर्ट रोड पर स्थित वीआर मॉल के मैनेजमेंट को ईमेल करके मॉल में बम प्लांट किए जाने की जानकारी दी गई थी. इसके बाद तुरंत मॉल को खाली कराया गया. वीआर मॉल के मैनेजमेंट ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सूरत पुलिस की अलग-अलग टीम ने मॉल को खाली करवा कर बम की खोज भी शुरू कर दी. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार सूरत शहर के एयरपोर्ट डूमस रोड पर स्थित वीआर मॉल में बम प्लांट किए जाने का ईमेल मॉल के मैनेजमेंट को मिला था. खबर मिलते ही सूरत पुलिस के आला अधिकारी बम स्क्वायड का दस्ता और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था. पुलिस ने सबसे पहले मॉल में खरीदी करने आए लोगों को और दुकानदारों को मॉल से बाहर निकाल दिया. 

पूरे मॉल को कराया गया खाली
मॉल खाली कराने के अंदर बम प्लांट किए जाने की जगह की तलाशी शुरू की गई. सूरत पुलिस के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर केएन डामोर ने बताया कि वीआर मॉल के मैनेजमेंट को करीबन 4:00 बजे मॉल में बम प्लांट किए जाने का ईमेल मिला था. ईमेल को लेकर पुलिस जांच कर रही है कि किसने यह ईमेल किया है और कहां से किया गया है. 

Advertisement

मॉल के अंदर बम खोज रही पुलिस
केएन.डामोर ने इस मामले में कोई अधिक जानकारी तो नहीं दी थी लेकिन उन्होंने बताया कि जिस तरह से मैनेजमेंट को मेल आया है पुलिस ने उसे सीरियस लेकर मॉल को खाली करवाया गया और बम की खोजबीन की जा रही है.पूरी जांच खत्म होने के बाद ही इस मामले की जानकारी सामने आ पाएगी.फिलहाल मॉल में कोई भी शख्स मौजूद नहीं है पुलिस मॉल में खोजबीन कर रही है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement