Advertisement

Surat: पत्नी की हत्या, फिर रची हादसे की कहानी… पुलिस ने ऐसे कर दिया वारदात का खुलासा 

वारदात को अंजाम देने के बाद पत्नी को लेकर घनश्याम अस्पताल पहुंचा. वहां उसने डॉक्टरों को बताया कि उसकी पत्नी बाथरूम में गिर गई है. इस वजह से उसके सिर में चोट आई है. घनश्याम की बात पर अस्पताल के डॉक्टरों ने भरोसा नहीं किया. इस मामले की जानकारी उन्होंने पुलिस को दे दी. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि घनश्याम के दूसरी महिलाओं से भी संबंध हैं.

पुलिस की हिरासत में पत्नी की हत्या का आरोपी पति.  पुलिस की हिरासत में पत्नी की हत्या का आरोपी पति. 
संजय सिंह राठौर
  • सूरत ,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

सूरत शहर के अमरोली थाना क्षेत्र में रहने वाली 29 साल की माया कुमावत की हत्या उसके पति घनश्याम कुमावत की. इसके बाद इस वारदात को हादसे में बदलने की कोशिश की. हालांकि, पाप को छिपाने की उसकी यह कोशिश कामयाब नहीं हो सकी. महिला के परिजनों और पुलिस ने पति की करतूत का पर्दाफाश कर दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

अमरोली पुलिस ने बताया कि घनश्याम ने गला दबाकर माया की घर में हत्या कर दी थी. उसके सिर में चोट भी पहुंचाई थी. घटना सूरत के छापराभाठा इलाके में अरिहंत पार्क सोसायटी की है. वारदात को अंजाम देने के बाद घनश्याम पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा. वहां उसने बताया कि उसकी पत्नी बाथरूम में गिर गई है. इस वजह से उसके सिर में चोट आई है.

यह भी पढ़ें- Surat Model Tanya Singh Suicide: अभिषेक शर्मा से पुलिस ने 6 घंटे की पूछताछ, सवाल पर पुलिस और जवाब पर क्रिकेटर खामोश

पति की बातों पर डॉक्टरों को नहीं था भरोसा  

घनश्याम की बात पर अस्पताल के डॉक्टरों ने भरोसा नहीं किया. इस मामले की जानकारी उन्होंने पुलिस को दे दी. दरअसल, डेड बॉडी के हाथ पर चोट के निशान थे, जो बाथरूम में गिरने से नहीं लग सकते थे. लिहाजा, पुलिस को भी इस मामले पर शक था. पुलिस की टीम ने मृतक माया के शव को पोस्टमार्टम के लिए सूरत मनपा संचालित स्मीमेर अस्पताल में भेज दिया. 

Advertisement

डॉक्टरों करेंगे महिला के शव का पैनल पोस्टमार्टम 

अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच पड़ताल की, तो पता चला कि मृतक महिला माया के गले पर कुछ गहरे निशान हैं, जो सामान्य रूप से गिरने से नहीं हो सकते हैं. इसलिए डॉक्टर की टीम ने मृतक महिला के शव का पैनल पोस्टमार्टम करवाने का फैसला किया, जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

पिता ने लगाए दूसरी महिलाओं से संबंध के आरोप 

मृतक महिला के पिता मोतीलाल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि माया की शादी दस साल पहले घनश्‍याम से हुई थी. उनकी शादीशुदा जिंदगी में एक छह साल का बेटा है. घनश्याम के अन्य लड़कियों के साथ नाजायज संबंध थे. ससुराल में विवाद होने के बाद तीन साल से मेरी बेटी मायके में ही रह रही थी. मेरी बेटी को एक तारीख को ही दामाद राजस्थान से सूरत लाया था. दोनों के बीच डिस्प्यूट था.

वारदात के बाद दुकान पर चला गया था आरोपी पति 

घनश्याम ने अपनी पत्नी को मार डाला है. पोस्टमार्टम में प्राथमिक तौर पर यह पता भी चला है. घनश्याम ने भी अपना गुनाह कबूला है कि उसने पत्नी का गला हाथ से दबाया और उसके सिर को दीवाल से भिड़ा दिया था. उसके बाद वह अपनी केक की दुकान पर चला गया था. वहां से लौटकर आने के बाद उसने हादसे की झूठी कहानी बनाई.

Advertisement

पड़ोसियों को बुलाकर पत्नी को ले गया अस्पताल 

पुलिस को बताया कि जब वह दुकान से घर आया, तो देखा तो पत्नी बाथरूम में गिरी हुई थी. उसके सर से खून निकल रहा था. उसने पुलिस को बताया कि इसके बाद उसने आस-पास के लोगों को इस मामले की सूचना दी. पड़ोसियों के आने के बाद उनकी मदद से वह अपनी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल ले गया था. इस मामले में घनश्याम कुमावत को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement