Advertisement

सूरत में पीएम मोदी के चेहरे वाली कुल्फी की बंपर मांग, मिल रहा 50% डिस्काउंट

सूरत के पैरोल प्वाइंट पर सरगम कॉम्प्लेक्स में एक आईस्क्रीम पार्लर प्राधानमंत्री मोदी के चेहरे वाली फ्लेवर में कुल्फी बेच रहा. ये कुल्फी फिलहाल सीताफल ओर आम के स्वाद में मिल रही है.

पीएम मोदी के चेहरे वाली कुल्फी पीएम मोदी के चेहरे वाली कुल्फी
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 29 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

गुजरात के सूरत में एक आईस्क्रीम पार्लर अनोखे अंदाज में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत का जश्न मना रहा है. सूरत के पैरोल प्वाइंट पर सरगम कॉम्प्लेक्स में एक आईस्क्रीम पार्लर प्राधानमंत्री मोदी के चेहरे वाली फ्लेवर में कुल्फी बेच रहा. ये कुल्फी फिलहाल सीताफल ओर आम के स्वाद में मिल रही है.

ये स्पेशल कुल्फी 30 मई तक मिलेगी. 30 मई को नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे. इस खुशी में 50 प्रतिशत का डिसकाउंट भी रखा गया है. वैसे तो इस कुल्फी की कीमत 280 रुपये है, लेकिन 30 तारीख तक ये 140 रुपये में मिलेगी.

Advertisement

आमतौर पर आईस्क्रीम नर्म होती है लेकिन ये कुल्फी थोड़ी सख्त होती है. इस पहले भी राजकोट में नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली अंगूठी चुनाव के मद्देनजर दुकानदार ने शुरू की थी. कुल्फी की जिस तरह से डिमांड है उससे ये कहा जा सकता है कि पीएम मोदी से जुड़ी हर चीज की काफी मांग है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement