Advertisement

सूरत: मुखबिरी के शक में युवक की डंडे और ब्लेड मारकर हत्या, एक नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

सूरत के पांडेसरा इलाके में मुखबिरी के शक में राज मालिया नाम के युवक की डंडे और ब्लेड मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी रंजीत पासवान और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि मृतक के खिलाफ 24 आपराधिक मामले दर्ज थे.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
संजय सिंह राठौर
  • सूरत ,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

सूरत शहर के पांडेसरा थाना क्षेत्र के वडोद इलाके में 22 दिसंबर को मुखबिरी के शक में राज उर्फ राज मालिया की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. हत्या के मामले में पांडेसरा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार हत्या में इस्तेमाल डंडे और ब्लेड से राज मालिया के शरीर पर कई वार किए गए. हत्या के आरोप में गिरफ्तार रंजीत उर्फ राम बच्चन पासवान, जो गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) का मूल निवासी है और सूरत में मजदूरी करता है, और एक नाबालिग ने इस वारदात को अंजाम दिया.

डंडे और ब्लेड से वार कर युवक की हत्या 

डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि मृतक राज मालिया के खिलाफ सूरत के विभिन्न थानों में मारपीट और चोरी के 24 आपराधिक मामले दर्ज थे. दो महीने पहले राज को चोरी के मामले में पांडेसरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. राज को शक था कि रंजीत पासवान ने पुलिस को उसकी मुखबिरी की थी.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया

इस हत्या से 7-8 दिन पहले राज और रंजीत के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें राज ने रंजीत को थप्पड़ मारे थे. हालांकि उस समय मामला शांत हो गया था. लेकिन 22 दिसंबर को रंजीत और उसके नाबालिग साथी ने राज मालिया पर डंडे और ब्लेड से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग आरोपी को बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा और मामले की आगे जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement