Advertisement

सूरत: पार्किंग विवाद में दो भाइयों को लाठी-डंडे से जमकर पीटा, वीडियो वायरल, चार गिरफ्तार

सूरत के डिंडोली इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर दो सगे भाइयों पर सात लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है.

पार्किंग विवाद में जमकर हुई मारपीट पार्किंग विवाद में जमकर हुई मारपीट
संजय सिंह राठौर
  • सूरत ,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

सूरत के डिंडोली इलाके की अंबिका टाउनशिप में पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान दो सगे भाइयों पर सात लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक आशीष सिंह और उनके छोटे भाई अर्पित सिंह पर पड़ोसी महेंद्र सिंह और उनके छह साथियों ने हमला किया. हमलावरों के लगातार हमलों से बचने के लिए दोनों भाइयों ने भी डंडों से बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अर्पित ने आशीष को पीछे से पकड़कर बचाने की कोशिश की.

Advertisement

पार्किंग विवाद में जमकर हुई मारपीट 

मौके पर मौजूद किसी ने इस झगड़े का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.  वीडियो सामने आने के बाद डिंडोली पुलिस हरकत में आई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली हैं और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. गिरफ्तार आरोपियों को लेकर पुलिस ने अंबिका टाउनशिप में घटना स्थल पर जाकर पंचनामा भी किया. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement