Advertisement

सूरत: नशे में धुत स्कॉर्पियो चला रहा ड्राइवर गिरफ्तार, कार में मिली शराब की बोतलें और पिस्टल

सूरत के उधना थाना पुलिस ने एक शख्स को नशे में गिरफ्तार किया है, जिसका नाम रवि राजेंद्र प्रसाद शर्मा है. रवि सूरत में व्यापार करता है. उधना थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इसे गिरफ्तार किया है. रवि के पास के से एक पिस्टल भी बरामद की गई है.

 सुरत पुलिस ने एक व्यक्ति को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार (फाइल फोटो) सुरत पुलिस ने एक व्यक्ति को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

सूरत के उधना थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान काले रंग की स्कॉर्पियो के साथ नशे में धुत एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पहले वो पुलिस को चकमा देकर भागना चाह रहा था लेकिन जब पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर उसे पकड़ लिया. उधना थाना पुलिस ने गाड़ी रोकने की कोशिश की थी लेकिन जब वो नहीं रुकी तो पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछा किया और ट्रैफिक सिग्नल से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

गाड़ी से पुलिस ने एक शराब की बोतल और एक पिस्टल जब्त किया है. बरामद की गई पिस्टल, उत्तर प्रदेश सीमित लाइसेंस वाली है, जिसे बिना सरकारी इजाजत लिए वो लेकर सूरत गया था. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम रवि राजेंद्र शर्मा है. रवि यूपी का रहने वाला है और सूरत में व्यापार करता है.

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ी मारिजुआना और अवैध शराब, ड्रग तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार

डीसीपी ने दिया बयान

इस पूरी घटना पर सूरत पुलिस के डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने अपना बयान दिया है. डीसीपी ने कहा है कि कल उधना पुलिस स्टेशन इलाके में वाहन चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान शाम के समय एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो वहां से गुजरी, जिस पर संदेह हुआ तो पुलिस ने उस गाड़ी को रोकने कोशिश की, लेकिन वह रुकी नहीं. इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bihar: पिस्टल लेकर खड़ा रहा दारोगा, भीड़ ने फोड़ दिया सिर, लड़की के अपहरण के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस

स्कॉर्पियो को पकड़ने के बाद जब पुलिस ने तहकीकात करना शुरू किया तो पता चला कि स्कॉर्पियो के चालक ने शराब पी रखी है. जांच के दौरान पुलिस को शराब की बोतल के साथ पिस्टल भी मिली. उसके बाद पुलिस ने रवि से लाइसेंस मांगा तो पता चला कि जो पिस्टल का लाइसेंस है वो केवल उत्तर प्रदेश के लिए है. वो इसे किसी दूसरे राज्य में लेकर नहीं जा सकता है. पुलिस ने उसके खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं जिसमें एक अवैध तरीके से वेपन रखने और दूसरा ड्रिंक एंड ड्राइव का केस दायर किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement