Advertisement

पूरे गुजरात में शराब बिक्री शुरू करने की उठने लगी मांग, गिफ्ट सिटी की पहल का सूरत ने किया स्वागत 

गिफ्ट सिटी में शराब छूट पर गुजरात सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए पूरे गुजरात में शराब बिक्री शुरू करने की मांग उठने लगी है. सूरत के लोगों का कहना है कि सरकार को पूरे राज्य में लगी शराबबंदी हटानी चाहिए. इससे लोग शराब पीने के लिए सीमावर्ती राज्यों में नहीं जाएंगे और सरकार को भी राजस्व का लाभ होगा. 

गांधीनगर के गिफ्ट सिटी में सरकार ने दी शराब पीने की इजाजत. गांधीनगर के गिफ्ट सिटी में सरकार ने दी शराब पीने की इजाजत.
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 23 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

गुजरात सरकार ने गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में शराब बेचने और पीने की अनुमति दे दी है. इसे लेकर सूरत के लोग पूरे गुजरात में शराब की बिक्री करने और पीने देने की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं. सिर्फ पुरुष नहीं, बल्कि महिलाएं भी ये मांग कर रही हैं. 

गांधीनगर की गिफ्ट सिटी में गुजरात सरकार द्वारा शराब पीने और बेचने की अनुमति दिए जाने का स्वागत सूरत के लोगों ने किया. लोगों का कहना है कि गुजरात में कागज पर शराबबंदी है. शराब तो हर जगह बिकती है. लिहाजा, सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि लोग सरकारी और गुणवत्तापूर्ण शराब खुलकर पी सकें.

Advertisement

पूरे गुजरात में शराब की पाबंदी हटाने से सरकार को भी आर्थिक रूप से फायदा होगा. सूरत या गुजरात के सीमावर्ती इलाकों के लोग पड़ोसी राज्यों में शराब पीने नहीं जाया करेंगे. शराब बिक्री शुरू होने से कई तरह के फायदे भी होंगे. सरकार को राजस्व का लाभ होगा.  

निवेश करने वाली कंपनियों ने उठाया था मुद्दा 

गुजरात में शराबबंदी के बीच सरकार ने गिफ्ट सिटी में शराबबंदी में छूट का बड़ा फैसला लिया है. यहां रहने वाले, काम करने वाले और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के विजिटर्स के लिए शराबबंदी के नियमों में ढील दी गई है. इसके तहत वाइन एंड डाइन फैसिलिटी में सरकार की तरफ से स्पेशल परमिट दिए जाएंगे, जहां बैठकर लोग शराब पी सकेंगे. माना जा रहा है कि गिफ्ट सिटी में निवेश करने वाली कंपनियों की ओर से कई बार शराबबंदी के मुद्दे को उठाने के बाद सरकार ने यह फैसला किया है. 

Advertisement

पिछले दरवाजे से शराबबंदी हटाना चाहती सरकार- कांग्रेस 
सरकार के इस फैसले का कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है. विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा ने आरोप लगाया कि राज्य में पिछले दरवाजे से सरकार शराबबंदी हटाना चाहती है. आज एक जगह के लिए छूट दी गई है. आने वाले दिनों में दूसरी जगह के लिए भी इस तरह के नियम बनाए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement