
गुजरात में सूरत के वराछा पुलिस थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब करने वाले आरोपी ने बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक पर अपनी ही बेटी के रेप का आरोप था.जैसे ही पुलिस को इस मामले की जानकारी लगी तो वह तुरंत हरकत में आ गई. पुलिस ने फौरन एंबुलेंस बुलाई और खुदखुशी करने वाले आरोपी पिता के शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
45 वर्षीय एक पिता को अपनी ही 17 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पकड़ कर पुलिस थाने लेकर आई थी और उससे पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान वो बाथरूम में गया और अपनी शर्ट को सरिया में बांधकर फंदा लगाकर जान दे दी.
सूरत पुलिस के डीसीपी आलोक कुमार ने मीडिया को बताया कि आज वराछा पुलिस थाने में एक दुखद घटना हुई है जिसमें एक आरोपी जो पॉस्को और बलात्कार का आरोपी है उसने गले में फांसी लगाकर खुद की जान ले ली है. यह आरोपी वराछा का रहने वाला है और इसके ऊपर अपनी ही बेटी के साथ रेप और अन्य संबंधित धाराओं के तहत का आरोप है.
घटना से पहले पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही थी और गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही थी. इसी दौरान यह बाथरूम में गया और अपनी शर्ट के साथ जाली में फाँसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली.उसकी डेड बॉडी को हमने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और इसमें जो भी संबंधित जांच होगी उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.