Advertisement

पिता पर लगा बेटी से रेप का आरोप... थाने में चल रही थी पूछताछ, तभी वॉशरूम गया और लगा ली फांसी!

सूरत के वराछा पुलिस थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब करने वाले आरोपी ने बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. शख्स पर अपनी ही बेटी के साथ रेप का आरोप था और पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी. इसी बीच उसने बाथरूम में जाकर ये भयानक कदम उठा लिया.

सांकेतिक तस्वीर (ai image) सांकेतिक तस्वीर (ai image)
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

गुजरात में सूरत के वराछा पुलिस थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब करने वाले आरोपी ने बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक पर अपनी ही बेटी के रेप का आरोप था.जैसे ही पुलिस को इस मामले की जानकारी लगी तो वह तुरंत हरकत में आ गई. पुलिस ने फौरन एंबुलेंस बुलाई और खुदखुशी करने वाले आरोपी पिता के शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

Advertisement

45 वर्षीय एक पिता को अपनी ही 17 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पकड़ कर पुलिस थाने लेकर आई थी और उससे पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान वो बाथरूम में गया और अपनी शर्ट को सरिया में बांधकर फंदा लगाकर जान दे दी.

सूरत पुलिस के डीसीपी आलोक कुमार ने मीडिया को बताया कि आज वराछा पुलिस थाने में एक दुखद घटना हुई है जिसमें एक आरोपी जो पॉस्को और बलात्कार का आरोपी है उसने गले में फांसी लगाकर खुद की जान ले ली है. यह आरोपी वराछा का रहने वाला है और इसके ऊपर अपनी ही बेटी के साथ रेप और अन्य संबंधित धाराओं के तहत का आरोप है.

घटना से पहले पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही थी और गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही थी. इसी दौरान यह बाथरूम में गया और अपनी शर्ट के साथ जाली में फाँसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली.उसकी डेड बॉडी को हमने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और इसमें जो भी संबंधित जांच होगी उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement