Advertisement

'हिट एंड रन' कानून का विरोध, सूरत में पुलिसकर्मी की पिटाई... वीडियो वायरल होने पर 19 ड्राइवर्स अरेस्ट

केंद्र सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के मकसद से कानून में संशोधन किया है. मगर, देशभर के ट्रांसपोर्ट ड्राइवर इसका विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुजरात के सूरत में सड़क पर हंगामा करते हुए ट्रक ड्राइवर्स ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. इसका वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई की है. 

सूरत पुलिस ने 19 ट्रक ड्राइवर्स को गिरफ्तार किया है. सूरत पुलिस ने 19 ट्रक ड्राइवर्स को गिरफ्तार किया है.
संजय सिंह राठौर
  • सूरत ,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

केंद्र सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में कमी लाने के लिए कानून में संशोधन किया है. मगर, देश भर में ट्रांसपोर्ट ड्राइवर इसका विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में विरोध की लहर गुजरात के सूरत शहर तक भी पहुंच गई. डुमस मगदल्ला रोड पर ट्रक चालकों ने कानून संशोधन का विरोध करते हुए सड़क पर हंगामा किया और इसे रोकरने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी.

Advertisement

इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई. आनन-फानन में पुलिस ने 19 ड्राइवर्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि हंगामा कर रहे ड्राइवर्स सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोकने की कोशिश कर रहे थे. ट्रक ड्राइवर्स ने सूरत महानगरपालिका की सिटी बस को भी रोक दिया था. इसकी खबर मिलने पर डुमस पुलिस थाने की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक चालकों को समझाने की कोशिश की. 

हालांकि, बात समझने की बजाय चालक भड़क गए और उन्होंने पुलिसकर्मी को पीटना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रक ड्राइवर्स सूरत के डूमस मगदल्ला रोड पर हंगामा करते और पीसीआर वाहन में सवार पुलिसकर्मी को पीटते हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement

पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए सड़क से गुजर रही एक प्राइवेट कार में घुस जाता है. ट्रक चालक कार के अंदर से भी पुलिसकर्मी को खींचकर बाहर निकाल लेते हैं और पीटना शुरू कर देते हैं. जिसमें उसकी वर्दी तक फट जाती है. 

पुलिसकर्मी अकेला था और ड्राइवर्स की संख्या ज्यादा थी. लिहाजा, पुलिसकर्मी पर ट्रक चालक भारी पड़ गए. पुलिसकर्मी ने खुद को बचाने के लिए बहुत कोशिश की. मगर, ट्रक ड्राइवर्स उसके ऊपर लात-घूसे बरसाते रहे. वीडियो में सैकड़ों की संख्या में ट्रक ड्राइवर को देखा जा सकता है. 

ट्रक ड्राइवर्स की इस उत्पाद के बाद सूरत पुलिस एक्शन में आई थी और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी के महिम शुरू की थी. सूरत पुलिस के डीसीपी राजेश परमार ने बताया कि इस मामले में 19 ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने इस मामले में ट्रक ड्राइवर्स के खिलाफ राइटिंग का केस दर्ज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement