
गुजरात के सूरत जिले में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद में 26 वर्षीय युवक रवि देसले की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना पलसाना थाना क्षेत्र के जोलवा गांव में मंगलवार देर रात हुई. डांस करते समय विवाद बढ़ने पर तीन से चार युवकों ने रवि पर धारदार हथियार से हमला किया.
रवि को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
चाकू मारकर युवक की हत्या
सूरत ग्रामीण पुलिस के डीवायएसपी एचएल राठौड़ ने बताया कि रवि अपने दोस्त तुषार के भाई की शादी में आया था. डीजे पर नाचने के दौरान झगड़ा हुआ, जो बाद में हिंसक हो गया. शादी समारोह से बाहर निकलकर रामेश्वर मंदिर के सामने चौक पर फिर से कहासुनी हुई, जहां अक्षय, चेतन और एक अन्य व्यक्ति ने रवि पर चाकू से हमला कर दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है. एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि मृतक रवि का आपराधिक रिकॉर्ड था और वह शराब के अवैध कारोबार में शामिल था. हालांकि, पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.