Advertisement

सूरत: बहन से प्रेम प्रसंग के शक में युवक को खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल, तीन गिरफ्तार

सूरत के डिंडोली इलाके में एक युवक को बहन से अवैध संबंध का शक होने पर दो नाबालिगों सहित तीन लोगों ने घर में खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामला 13 फरवरी का है, जिसकी पुलिस जांच जारी है.

युवक को खंभे से बांधकर पीटा युवक को खंभे से बांधकर पीटा
संजय सिंह राठौर
  • सूरत ,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

सूरत के डिंडोली इलाके में एक युवक को उसकी कथित प्रेमिका के भाई और उसके साथियों ने बेरहमी से पीट दिया. आरोपियों को शक था कि युवक की उनकी बहन के साथ अवैध संबंध हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक को खंभे से बांधकर बेल्ट से बेरहमी से मारा जा रहा है. यह वीडियो 13 फरवरी का बताया जा रहा है. पीड़ित को घर बुलाकर आरोपियों ने पहले उसे बंधक बनाया और फिर पीटना शुरू कर दिया. इस पिटाई में मुख्य आरोपी अजय ठाकरे और दो नाबालिग शामिल थे.

Advertisement

वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस

वीडियो वायरल होने के बाद डिंडोली थाना पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की. पीड़ित को ढूंढकर उसके बयान दर्ज किए गए और फिर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मुख्य आरोपी को शक था कि पीड़ित युवक उसकी कजिन बहन से बात करता है और उसके साथ संबंध हैं. इसी शक के चलते उसे घर बुलाया और मारपीट की.

आरोपियों पर हुई कार्रवाई

पुलिस ने अजय ठाकरे और दो नाबालिगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 127 और जीपी एक्ट की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. तीनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement